छत्तीसगढ़ में किया नक्सलियों ने सीआरपएफ पर हमला

छत्तीसगढ़ के बाजीपुर में मंगलवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैम्प पर हमला कर दिया , इस जबाबी कार्रवाई में तीन जवान शहीद और 14 घायल हो गए। आपको याद दिला दें की यह वही जगह हैं जहाँ साल 2021 में 23 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ कोबरा और डीआरजी के जवानो के साथ नक्सलियों कि मुठभेड़ जारी है। बस्तर IG सुंदरराज ने घटना के बारे में सुनिश्चित किया। पुलिस के अनुसार लोगों की सुरक्षा और नक्सलबाड़ियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए आज ही एक कैंप की स्थापना की गयी थी। कैंप लगने के बाद कोबरा बटालियन और स्पेशल टास्क फाॅर्स इलाके में गश्त कर रहे थे। तो इसी बीच निसलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।


सुरक्षाबलों ने इन नक्सलियों ने मुहतोड़ जबाब दिया जिसके बाद कुछ नक्सली जंगल की तरफ भाग गए। परन्तु इस मुठभेड़ में तीनम जवान शहीद हो गए और चौदह घायल हो गए।
साल 2021 में टेकलगुडेम में जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 23 जवान शहीद होगये थे। बस्तर रेंज के DIG सुंदरराज पी ने कहा कि नक्सलबाद कि समस्या से निपटने के लिए ही यहाँ पर हमने सुरक्षाबल तैनात किया थे , और कहा की फिर से हम टेकलगुडेम में शांति , सुरक्षा एवं विकास के लिए कार्यरत रहेंगे.

Read More: Click Here


साल 2021 में बाजीपुर जिले में लगभग दो हजार सुरक्षाकर्मी एक नक्सली नेता को खोज रहे थे। जब उनमे से कुछ पर हमला किया गया तो। करीब करीब 400 – 750 नक्सलिओ ने जवानो को तीन तरफ से घेर कर कई घंटे उनपर मशीनगन से गोलियों कि बरसात की साथ ही जिनपर हमला किया था उन जवानो के हथियार , वर्दी , बारूद सब लूट लिया , और उस मुठभेड़ में सिर्फ 28 से 30 नक्सली ही मरे गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *