Virat kohli in 2024 IPL

कोहली ने होली वाले दिन आईपीएल में जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार

RCB के तगड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का करतव दिखा अर्धशतकीय पारी खेलकर ही सारा क्रेडिट ले गए । कोहली ने होली के दिन अपने पारी में 77 रन बनाये जिसमे 11 चौके और 2 छके लगाए । खोली के इस पारी ने ही RCB को पंजाब से जीता अपनी 2024 के पहले IPL में अपने पहली जीत दर्ज करवा दी । कोहली मैच में काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने मोके का पूरा फ़ायदा उठाया है । आपको बता दें इससे पहले CSK के खिलाफ कोल्हि कुछ ख़ास अपना जादू नहीं दिखा पाए पर अभी इस मैच में उन्होंने पूरा अपना कमाल दिखा दिया। सिर्फ उन्होंने मैच ही नहीं जीता बल्कि कई रिकार्ड्स भी तोड़े।

कोहली ने इस मैच में उन्होंने IPL का 51 वां अर्धशतक जड़ा। और इस बार उन्होंने अपना पचासा लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए । इस बार तो कोहली ने इस बार शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। और बहुत खास बात यह है की कोहली ने रिकॉर्ड शिखर धवन की कप्तानी में ये कमाल किया। और आपको बता दें कि पुरे IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल के धांसू बल्लेबाज डेविड वार्नर के हैं। अभी तक वार्नर इस टूर्नामेंट में अबतक 61 अर्धशतक लगा चुके हैं। अब कोहली और वार्नर के बीच 10 अर्धशतक का अंतर है। RCB के पूर्व कप्तान कोहली अगर इस बार अपने इसी अंदाज में खेले तो वह वॉर्नर से आगे निकल सकते हैं।

Read More: Click Here

कोहली ने जो यह शानदार अर्धशतकीय पारी के खिलाड़ी को प्लयेर ऑफ द पुरस्कार से नवाजा गया। इस बार के सीजन का यह कोहली को पहली बार इस अवार्ड से नवाजा गया। यह कोहली को IPL में 17 वां प्लेयर ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत किया गया और उन्हें ज्यादातर ये मौका
पुरस्कार जीते के मामले में चेन्नई सुपर किंग के पूर्व कप्तान MS धोनी की बराबरी कर ली है। पहले यह खिताब धोनी भी जीत चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *