अब एक और परीक्षा CSIR SO/ASO परीक्षा में पेपर लीक का मामला आया सामने

यूपी के RO/ARO परीक्षा , यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा, परीक्षाएं भिन्न -भिन्न हैं । पर तीनों में एक चीज़ समान है। और वह है पेपर लीक का होने का आरोप। पहले ये तो यह सर राज्य का मामला था लेकिन अब राष्ट्रीय हो गया है। खबरें हैं कि CSIR का ASO/SO का पेपर भी लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि पूरे देश में आयोजित इस परीक्षा में भी धोकेबाजी हुई है।

चलिए हम बताते हैं आपको पूरा मामला

CSIR जिसको हम Council of Scientific and Industrial Research भी कहते हैं , जो कि साइंस मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है। इसमें सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गईं थी और नोटिफिकेशन 8 दिसंबर 2023 को निकला गया था। बताय जा रहा है की कुल पद थे 444 थे और SO के लिए 76 , वहीँ दूसरी ओर ASO के लिए 368। 1फॉर्म भरने की लास्ट डेट थी 4 जनवरी। और 5 से 20 फरवरी तक देश के भिन्न -भिन्न सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की गयी थी।

परन्तु इस सब के बीच परीक्षा में पेपर लीक की खबर सामने आ गयी और आरोप है कि देहरादून और राजस्थान के बहरोड में इस परीक्षा के पेपर लीक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सॉल्वर गैंग्स ने ऑनलाइन स्क्रीन शेयरकि और नकल करवाई। पुलिस ने देहरादून के दो सेंटर्स में छपा मारा। छापे में कुछ अभ्यर्थियों के साथ केंद्र संचालकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अब यह गिरोह दिल्ली और अन्य राज्यों में भी नकल करवाएगा।

क्या कहा SSP अजय सिंह ने


SSP अजय सिंह ने बताया कि
“सर्वर रूम में रिमोट एक्सेस लेकर परीक्षा सिस्टम को हैक कर लिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस की दो टीमों ने छापा मारा. पुलिस को सर्वर रूम से अलग कमरे में चोरी से जोड़ी गई लीज लाइनें मिली. ये लाइन नकल माफिया ने सेंटर से मिलीभगत कर परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों को नकल कराने के लिए जोड़ी थी.”

कहाँ हुई नक़ल


आपको बता दें कि CSIR परीक्षा में नकल होने की खबर राजस्थान के बहरोड़ से भी आ चुकी है । इसमें पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और ऐसा धंधा बना लिया की दोनों बहरोड़ में कमरा किराए पर लेकर CSIR भर्ती परीक्षा का पेपर हल करवा रहे थे। साथ -साथ इस गैंग का पेपर लीक में भी पूरा सहयोग रहा है ।

Read More : Click Here

आरोप यह लगाया जा रहा है और ऐसा दीआग लगते हैं कि ये लोग ऑनलाइन होने वाली भर्ती परीक्षाओं में परीक्षार्थी के आईडी-पासवर्ड लेकर ऑनलाइन स्क्रीन शेयर करते और पेपर के आंसर्स करवाते थे। और जब इनसे पूछताछ हुई तो में दोनों ने बताया की वह इस तरह से पहले भी कई बार कर चुके हैं ।

अभ्यर्थियों के आरोप

CSIR का ASO/SO पेपर देने गए परीक्षार्थियों का यह कहना है कि कई उम्मीदवारों के परीक्षा में इतने ज्यादा नंबर आए हैं, जो हमारे दिमाग सवाल खड़ा करता है। ऐसे कई छात्र जीहोने SO के पद के लिए आवेदन भी नहीं किया है । मतलब छात्रों के यह सवाल है कि अगर कोई छात्र इतने ज्यादा नंबर ला सकता है तो उसने ASO के लिए क्यों अप्लाई किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *