बिना बताये देश छोड़ कर जाने वाले बायजु पर ED ने किया नोटिस जारी

एजुकेशनल कंपनी बायजु के सीईओ बायजू रविंद्रन की मुश्किलें अब और बढ़ाने वाली है खबर यह मिली है कि ईडी ने इमिग्रेशन ब्यूरो से सीईओ के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। ताकि बीजू देश छोड़कर बाहर जाने की कोशिश ना करें क्योंकि उन पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन का भी आरोप है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 फ़रवरी को कम्पनी के इन्वेस्टर्स के बीच में एक हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमे कुछ निवेशकों की भारी मांग है कि रविन्द्रन को कम्पनी दे हटा दिया जाये।हाई कोर्ट कर्नाटक द्वारा 21फ़रवरी को कम्पनी कि एक याचिका की अंतिम सुनवाई तक अमान्य ही माना जाएगा।इस याचिका को बायजु के पेरेंट्स कम्पनी, थिंक एंड लर्न कम्पनी द्वारा दायर की गयी थी।

Read More : Click Here

बीते साल नवंबर में ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर बायजु की पेरेंट कम्पनी और सीईओ रविन्द्रन को शो कॉज नोटिस का नोटिस शुरू किया। आपको बता दें की यह मामला नौ हजार करोड़ रूपए से संबंधित है। एक रिपोर्ट से यह पता चला है की वह लगभग पिछले तीन सालों से दिल्ली और मुंबई की यात्रा कर रहे हैँ।

शिकायत में आरोप लगाए थे कि कंपनी को जो निवेश विदेशों से मिल रहे और कंपनी द्वारा विदेश में किए गए निवेश में कुछ तो मामला गड़बड़ है । जब पहले जांच हुई थी तो ED को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा भी हाथ लगा था। परन्तु , बायजू का कहना है कि ईडी द्वारा उठाए गए सवाल पूर्ण रूप से तकनीकी प्रकृति के है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *