वोटिंग टिकट के कैंसिल

वोटिंग टिकट के कैंसिल हो जाने पर कितने पैसे कमाता है रेलवे

भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के कैंसिल्ड टिकटों से जो कमाई हुई है उसकी जानकारी दी है। RTI के माध्यम से जो जानकारी मिली है कि इसके अनुसार भारतीय रेलवे ने साल 2021, 2022 और 2023 के वेटिंग लिस्ट के कैंसिल् हुई टिकटों से कुल 1,229.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अतिरिक्त इस साल यानि कि सिर्फ 2024 के जनवरी महीने में कुल 45.86 लाख कैंसिल हुई टिकटों से रेलवे को 43 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के कैंसिल्ड टिकटों से जो आमदनी हुई उसकी जानकारी एक RTI के जबाब में दी है , जो मध्य प्रदेश के RTI एक्टिविस्ट डॉ विवेक पांडे द्वारा दायर की गयी थी। जब RTI की जबाब देहि हुई तो उसमे बहुत सी बातें सामने आईं है और पता चला आंकड़ों ये आंकड़ा काफी बड़ा है जिससे रेलवे की काफी आमदनी हुई है।
कौन से साल कितनी कमाई

2021- 242 करोड़
2022 – 439 करोड़
2023 – 505 करोड़

क्या नियम होता है टिकट कैंसिल होने पर


इंडियन रेलवे में रिजर्वेशन में दो तरह के टिकट मिलते हैं। जिसमे एक रेलवे काउंटर टिकट और दूसरा ऑनलाइन जिसे ई -टिकट भी कहते हैं IRCTC के अनुसार अगर RAC या वोटिंग सूचि का टिकट कैंसिल किया जाता है तो साठ रूपए रीफंड से कट हो जाते हैं।

Read More: Click Here

उसी तरह से कम्फर्ड ई टिकट ट्रैन के चलने के मुताबिक अगर RAC या वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसल किया जाता है तो 60 रुपये रिफंड से काटे जाते हैं वहीं अगर कंफर्म्ड ई-टिकट ट्रेन चलने के समय सरणी के 48 घंटे पहले कैंसिल हो जाता है तो AC फर्स्ट क्लास में 240 रुपये, AC-2 टियर में 200 रुपये, AC-3 टियर में 180 रुपये, स्लीपर में 120 रुपये और सेकेंड क्लास में 60 रुपये फ्लैट रूपए कट होते हैं , दूसरी ओर वहीं अगर कंफर्म्ड टिकट ट्रेन के शेड्यूल से 48-12 घंटे के अंदर कैसिंल किया जाये तो टोटल फेयर का 25 फीसदी हिस्सा रिफंड से कट कर लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *