इमरान खान की पार्टी ने किया सरेंडर

 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज एक पार्टी में बहुत बड़ा ऐलान किया । सूत्रों के अनुसार फरवरी 16 की रात को तहरीक -ए – इंसाफ से जुड़े बैरिस्टर अली सैफ ने बताया कि अब उनकी पार्टी नेशनल असेंबली और पंजाब प्रांत विधानसभा विपक्ष के तौर पर बैठेगी। जिस दिन यह घोषणा हुई उससे एक दिन पहले ही पार्टी में  उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुना।दूसरी तरफ असलम इस्लाम को भी पंजाब के सीएम पद के लिए नामित किया गया है। परंतु अब यह तय हो गया है कि पार्टी ने  सरकार बनाने का इरादा त्याग दिया है।

 कौन सी पार्टी ने जीते कितने वोट

 अली  सैफ ने बताया कि पार्टी ने  इमरान खान के बताए गए निर्देशों के तहत केंद्र और पंजाब सरकार की विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया है । इमरान खान ने 16 जनवरी की सुबह को कुछ समय पहले हुई धांधली  को लेकर के विरोध दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने नेशनल असेंबली में 180 सीटे जीतने और संसद में दो तिहाई बहुमत जीता है परंतु फासीवादी शासन ने उसे घटाकर कम कर दिया है।

Read More : Click Here

एक सिंगल पार्टी के तौर पर सबसे ज्यादा वोट नवाज शरीफ की पार्टी को मिले हैं। जिनकी संख्या 80 है और दूसरे नंबर पर  PPP रही है जिसको 54 वोट मिले हैं, इनके अलावा  92 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं जिन्हें इमरान खान का पूरा सपोर्ट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *