किसानों ने रोका दिल्ली चलो मोर्चा आंदोलन

चलिए तो अभी आपको हम बता देते हैं जब किसानों का दिल्ली चलो मोर्चा था वह थम गया है क्योंकि 18 फरवरी को हाल ही में  किसानों और सरकार के बीच में हुई चौथी बैठक मैं सरकार ने किसानों के सामने MSP से एक संबंधित एक प्रस्ताव और 5 सालों का एक प्लान सामने रखा है जिसके चलते किसानों ने अपना फैसला आज यानी की 19 फरवरी को बताना है फिलहाल के लिए उन्होंने दिल्ली चलो  मोर्चे को बंद कर दिया है ।

आपको बता दें कि यह बैठक  चंडीगढ़ सेक्टर 26 के महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में  8:15 बजे शुरू हुई थी और रात को 1:00 तक खत्म हुई ।

 कौन-कौन था शामिल इस मीटिंग में ?

 इस मीटिंग में किसान नेताओं के साथ-साथ कृषि कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल  और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल थे और इनमें प्रमुख पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान भी उपस्थित थे ।

क्या प्रस्ताव  मिला किसानो को?

किसान नेताओं के साथ बैठे मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि सरकार ने एसपी पर किसानों को दाल मक्का कपास की फसल पर 5 साल का एक प्रस्ताव पेश किया है । NCCF  और NAFED जैसी सहकारी समितियां उन किसानों के साथ संपर्क करेंगे या कॉन्ट्रैक्ट करेंगे जिन्होंने अरहर, उड़द, और मक्का जैसी फसलों को उगाया है। उन किसानों से MSP पर यह फैसले खरीदी जाएंगी जो कि अगले 5 सालों तक रहेगा।

Read More : Click Here

क्या प्रस्ताव  मिला किसानो को?

किसान नेताओं के साथ बैठे मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि सरकार ने एसपी पर किसानों को दाल मक्का कपास की फसल पर 5 साल का एक प्रस्ताव पेश किया है । NCCF  और NAFED जैसी सहकारी समितियां उन किसानों के साथ संपर्क करेंगे या कॉन्ट्रैक्ट करेंगे जिन्होंने अरहर, उड़द, और मक्का जैसी फसलों को उगाया है। उन किसानों से MSP पर यह फैसले खरीदी जाएंगी जो कि अगले 5 सालों तक रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *