जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे , अब केजरीवाल के इस निर्णय को लेकर भाजपा संसद का भी बयाना आ चुका है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के नार्थ ईस्ट में लोकसभा सीट से संसद मनोज तिवारी ने ने सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा जेल से सरकार को चलाने वाले निर्णय को लेकर कहा :

‘हमने जेल से गैंग चलते देखे हैं, सरकारें नहीं। ‘

तिवारी का बयान में कहा कि आप ने सरकार चलाने के लिए नैतिकता का आधार अब गंवा दिया है। उनका कहना है कि लोग अरविन्द केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद आतिशवाजी चला रहे हैं और मिठाइयां बाँट रहे हैं । जब से केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है तब से उनके समर्थन में कोई सामने नहीं आया । आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और आतिशी पर दोष लगाते हुए उन्होंने बयान दिया

‘गोपाल राय और आतिशी भी सिर्फ दो दिन तक ही बयानबाजी करेंगे क्योंकि वो भी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ‘

I.N.D.I.A. के गठबंधन पर मनोज तिवारी ने सवालउठाते हुए कहा कि उस गठबंधन में सभी अपने – अपने फायदे के लिए केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही केजरीवाल की पत्नी ने X पर पोस्ट किया है।

‘मैं उनका दर्द समझ सकता हूं, उन्हें कभी नहीं लगा होगा कि उनके पति कभी सलाखों के पीछे भी जाएंगे। ‘

और साथ ही उनके गिरफ्तारी के पीछे BJP का हाथ है इस बात को नकार दिया है और कहा कोर्ट के निर्देश के बाद ही उनको गिरफ्तार किया गया है। उनका आरोप है कि अब उनका आप से विश्वास उठ गया है।

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने ?


एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा :
‘मैं CM पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर करना पड़ा तो जेल से ही सरकार चलाऊंगा। अंदर से हो या बाहर से, सरकार वहां से ही चलेगी। मुझे पता है इसमें दिक्कतें आएंगी, लेकिन हम यहीं से काम करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता यही चाहती है। ‘

Read More: Click Here

केजरीवाल ने गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपना बयान दिया और काह कि उन्हें इस तरह कि कोई उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी उन्हें ED गिरफ्तार करने आ जाएगी। ED अधिकारीयों ने उनके साथ सम्मान से पेश आये और जिस दिन वह गिरफ्तार किये गए उस दिन कोई भी पूछताछ उनसे नहीं हुई थी , वह ED का पूरा सहयोग करने को त्तपर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *