हरियाणा के नूह समेत और भी कई राज्यों में हुए पेपर लीक

हरियाणा के नूह समेत कई ज़िलों में दसवीं का पेपर लीक, कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया पेपर को अस्वीकार परीक्षा केंद्रो में दसवीं क्लास के अंग्रेजी पेपर लीक हो जाने के बाद् अब हरयाणा सरकार ने पेपर को आस्वीकार कर दिया गया है । परीक्षा केंद्र पर उपस्थित कर्मचारिओं पर FIR भी दर्ज की गई है।आपको बता दे कि भारत में पेपर लीक होने की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है जिन पर रोक लगाना अनिवार्य है।उत्तर प्रदेश में और पुलिस भर्ती पेपर लीक के बाद अब हरियाणा से भी हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के पेपर लीक होने की ख़बरें सामने आई है।नूह के साथ साथ झज्जर और सोनीपत ज़िलों में हुए पेपर लीक के बाद कई परीक्षा केंद्रो की परीक्षा को अस्वीकार कर दिया गया है और परीक्षा केंद्रो पर मौजूद कर्मचारिओं पर शिकायत दर्ज करके अगली करवाई शुरु कर गई है।

क्या कहा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुखी डॉ. वीपी यादव ने आईये आपको बताते है

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुखी डॉ. वीपी यादव की टीम ने नूह के कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया है।उन्होंने कहा के नकल के 33 मामलों की शिकायत को लिखा गया है। परीक्षा केंद्रों में जाँच के दौरान 2 केंद्रों में कुछ व्यक्तिओं को हिरासत में लिया गया है। उनके फ़ोन की जाँच करने पर क्वेश्चन पेपर की तस्वीरें प्राप्त हुई है। जब क्वेश्चन पेपर पर मौजूद क्यूआर कोड की जाँच की गई तब जानकारी मिली के यह पिनगवां के एक निक्की मॉडल पब्लिल स्कूल से लीक किया गया है। आजतक की जानकारी के अनुसार, जांच पड़ताल करने के बाद में ख़ुद स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर्स का इस मामले में शामिल होने के बारे में पता चला है। इन्होंने ही छात्रों को पेपर से पहले इनकी फोटो लेकर लीक किया था। हरयाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुखी डॉ. वीपी यादव ने इन केंद्रों में हुए अंग्रेजी के पेपर को अब आस्वीकार करने के बारे में जानकारी दी है।

Read More : Click Here

परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद चीफ़ केंद्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, लिपिक और इस घटना से जुड़े बाकी लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली गई है और सब को ड्यूटी से हटा दिया गया। ज़िला शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द आने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर नए कर्मचारिओं का इंतजाम करने के लिए निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *