JEE Mains 2024 का आया रिजल्ट अभी देखें

JEE मेन के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, और इसका रिजल्ट आपको JEE कि आधकारिक साइट पर मिल जाएगा jeemain.nta.nic.in or ntaresults.nic.in पर जारी किये गए हैं जहाँ पर आप चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि JEE एडवांस के लिए रैंक कार्ड और कटऑफ भी जारी कर दिए गए हैं । इसके अलावा महत्वपूर्ण जानकारी ये हैं कि JEE मेन का पेपर -1 जनवरी 27 , 29 , 30 , 31 , 1 फरवरी को जारी हुआ था इसके अलावा। पेपर 2 24 जनवरी को जारी हुआ था। सूत्रों के अनुसार इस साल बारह लाख से अधिक उमीदवारो ने रेगिस्ट्रशन करवाया था। 11.70 उमीदवार परीक्षा देने पहुंचे। आपको रिजल्ट के साथ उसके स्कोरकार्ड , रैंक लिस्ट , और टॉपर्स कि लिस्ट भी शामिल है । जिनका JEE मेन क्लियर है वह JEE एडवांस में बैठने योग्य होते हैं

एनटी के ब्रोशर में कहा गया है कि अगर कोई प्रश्न ड्राप होता है तो उस्पस्थित सभी छात्रों को मार्क्स दिए जायेंगे भले ही अभ्यर्थी ने प्रश्न को हल करने की कोशिश की हो या नहीं।

JEE मेंस का रिजल्ट यहाँ देखें

  • रैंक – 1 IIT मद्रास का रिजल्ट
  • रैंक 2- आईआईटी दिल्ली
  • रैंक 3- आईआईटी बॉम्बे
  • रैंक 4- आईआईटी कानपुर
  • रैंक 5- आईआईटी रूड़की
  • रैंक 6- आईआईटी खड़गपुर
  • रैंक 7- आईआईटी गुवाहाटी
  • रैंक 8- आईआईटी हैदराबाद
  • रैंक 9- एनआईटी त्रिची
  • रैंक 10- जादवपुर विश्वविद्यालय

टॉपर्स की लिस्ट

  • तेलंगाना: 7 छात्र
  • हरियाणा: 2 छात्र
  • आंध्र प्रदेश: 3 छात्र
  • तमिलनाडु: 1 छात्र
  • दिल्ली: 2 छात्र
  • महाराष्ट्र: 3 छात्र
  • राजस्थान: 3 छात्र
  • गुजरात: 1 छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *