मालदीव टूरिज्म को भारत सरकार ने दिखाई नारजगी जिससे आया मोहम्मद मोयज्जु कि कुर्सी पर संकट

मालदीव के राष्ट्रपति मोहमद्द मोइजु की सरकार पर आजकल कहर बरस पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की उनके देश में अब अविश्वास की लहर दौड़ गयी है , भारत सरकार ने मोइजु को दखल देने के लिए कहा है , मालदीव सरकार के द्वारा तीन उपमन्त्रियो ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अल्पसंख्यक नेता अजीम ने सोशल मीडिया के प्लेटफ्रॉम एक्स पर गुहार लगाई है की मोइजु को हटाया जाए। उनका बयान आया है कि ‘हम डेमोक्रेट्स देश की विदेश नीति की स्थिरता बनाए रखने और किसी भी पड़ोसी देश को अलग थलग होने से बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्या आप राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को सत्ता से हटाने की इच्छा रखते हैं?और क्या MDP अविश्वास प्रस्ताव में वोट्स के लिए तैयार हैं।

भारत कि नारजगी से हुआ मालदीव का टूरिज्म ठप

मालदीव के पूर्व उपसभापति ने पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के बयानों को शर्मनाक बताया था परन्तु अब कुछ टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है कि भारत कि नाराजगी जायज है , जो भी टिपण्णियां हुई थी वो अपमानजनक थी। हालाँकि इस तरह के बयान कभी भी मालदीव कि जनता का मत नहीं दिखते है। अगर इस तरह कि बयानबाजी हुई है तो मैं भारत कि जनता से माफ़ी मांगता हूँ।
मालदीव के उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ जो भी टिप्णीयां हुई थी उनको स्वीकार न करते हुए कहा कि भारत के लोगों से मालदीव कि जनता को माफ़ी मांगनी चाहिए। और साथ ही उनकी मांग है कि मोहम्मद मोइजु को भरतीय नेता से बातचीत का राजनयिक संकट हल करना चाहिए था।

Read More: Click Here

आपको बता दें कि गत रविवार को मालदीव से तीन उपमन्त्रियों को निलंबित कर दिया गया , इनमे मालशा शरीफ, मरियम शियान , और मजीद का नाम शामिल है , हालाँकि मालदीव सरकार ने तीनो के द्वारा दिए गए बयानों को लेकर अपना मुँह फेर लिया है और कहा कि उन तीनों अपने खुद के विचार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *