आर अश्विन इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट में 100 विकेट से कुछ ही दूरी पर

भारतीय स्टार स्पिनर आर अशिवन के निशाने पर इंडिया बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दौरान 3 बड़े रिकॉर्ड पुरे होंगे , इस बीच उनकी नजरें इंलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज विकेट के शतक को पूरा करने पर होंगी। और अगर अश्विन ऐसा करने में कामयाब हुए तो वह टेस्ट सीरीज में शतक लगाने वाले पहले भारतीय होंगे जो इंडिया बनाम इंलैण्ड टेस्ट सीरीज में ऐसा करेंगे। अश्विन में पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड के खिलाफ अछि पारी खेली ही जिसमे इनको तीन बार सफलता मिली, आपको बता दें की विशाखापट्न्नम में उनको दूसरी तरफ से जडेजा का साथ नहीं मिल पाएगा , क्योंकि वह चोटिल हैं जिसके चलते वह इस टेस्ट से बाहर होंगे। जिस कारन अश्विन पर विकेट लेने का दबाब ज्यादा होगा। अश्विन इंडिया बनाम इंलैण्ड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में सिर्फ कुछ ही कदम दूर रहे हैं वह टेस्ट सेररेज में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे बनेगे । अभी तक मात्र जेम्स एन्देर ही ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने दोनों देशो के टेस्ट सीरीज में सौ से अधिक विकेट अपने नाम किये हैं।

Read More : Click Here

ये अहम बात है की उन्होंने 35 मुकाबलों में 139 सफलताएं हासिल की है वहीं अश्विन इस टेस्ट मैच के जरिये अपने करियर की पांच सौ विकेट भी पूरा करने की चाह करेंगे , अभी वह चार विकेट दूर हैं। अगर वह टेस्ट इतने विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने वाले भारतीय की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। और ये सफलता अनिल कुंबले ने 105 वे टेस्ट में पा ली थी और अगर बात करें वर्ल्ड रिकॉर्ड की तो श्रीलंका के 87 मुकावलों में यह कर दिखाया था। अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट 97 मुकावला होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *