Nafe singh died

नफे सिंह की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हो सकता है हाथ

इंडियन नेशनल लोकदल जिसे INLD भी कहा जाता है, आपको चोंका देने वाली खबर दे दें कि हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की पिछले 25 फ़रवरी वाले दिन झज्जर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। राठी 25 फरवरी की शाम असौदा गांव से बहादुरगढ़ को लौट रहे थे। राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी की साइड वाली सीट पर बैठे थे. अब किस नेता का नाम इनकी हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है जानने के लिए देखें वीडियो.

कैसे कब हुआ कांड ?

बताया जा रहा है कि 5 :15 बजकर जब उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक सफेद रंग की कार उनका गाड़ी का पीछा कर रही है , जिसकी वजह से दर के मारे उन्होंने गाड़ी की स्पीड और तेज कर दी। लेकिन तभी अचानक से फाटक बंद हो गया और उनको गाड़ी रोकनी पड़ी। फिर उनको अचानक पांच बंदूक़धारी सफ़ेद गाड़ी से निकले और 40-50 राउंड फायरिंग कर दीं। गाड़ी में बैठे लोगों को मौका भी नहीं मिला सम्भलने का। हमलावरों ने सिर्फ राठी के भतीजे की जान बख़्श दी, जो गाड़ी चला रहा था और उससे कहा घर जाये और घटना के बारे में सबको बताये।

पुलिस अब i20 को ढूंढ रही है। अभी दिल्ली पुलिस ने अपराध शाखा और स्पेशल सेल ने क्राइम सीन का दौरा किया, स्पेशल सेल की पांच टीमें और अपराध शाखा की चार टीमें हत्या की जांच में निरंतर जुटी हुई हैं, पूछताछ अभी चल रही है।

Read More : Click Here


अब तक इस मामले में कुल 15 संदिग्ध पाए जा चुके हैं। जिनमे से 10 ज्ञात हैं और पांच अज्ञात बताये जा रहे हैं। और आपको बता दें कि जो फिर हुई हैं उसमे पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक का भी नाम है भी शामिल है , इसके अलावा 26 फ़रवरी को वीरेंद्र राठी, संदीप राठी और राजपाल शर्मा के नाम भी लिए जा रहे हैं।पता चला है कि इनमें से दो लोग एक राजनीतिक पार्टी के हैं।

आखिरकार कौन हो सकता है?


दिल्ली पुलिस को संशय है कि इस दर्दनाक हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के शार्प-शूटर का काम है। ख़बरें आती हैं कि बिश्नोई और जठेड़ी के गिरोह दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जबरन वसूली और सुपारी का नेटवर्क जेल से ही काबू कर के रखे हैं। राठी हत्याकांड में जिस स्टाइल से हत्या की गयी है वह पिछली घटनाओं से मेल खाती है। आपको याद दिला दें जैसे राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हुई थी । मगर हरियाणा पुलिस ने संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी से तिहाड़ जेल में पूछताछ भी की, तो उसने नफे सिंह की हत्या में शामिल होने से पूरी तरह से मना कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *