कांग्रेस की सोच हुई आउटडेटिड , ऐसा पतन : नरेंद्र मोदी

आपको बता दें की सात फरवरी में की राजयसभा बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बहुत आरोप लगाए। उन्होंने भीमराव आंबेडकर पर भी अपने विचार व्यक्त किये। और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए ख़ास आभार प्रस्तुत किया और कहा कि कुछ साथियो के लिए आलोचना और कड़वी बातें करना मज़बूरी जैसा है।
“खड़गे जी की बात को मैं ध्यान से सुन रहा था बड़ा आनंद आया , राजयसभा में तो इस तरह का मनोरंजन हो जाता है मगर लोकसभा में ऐसा नहीं होता। मैं इस सोच मैं था कि इतनी आजादी कैसे मिली बोलने की, इतनी शांति से और लम्बे समय तक कैसे बोल रहे हैं , पर फिर याद आया कि उस दिन स्पेशल कमांडर साथ नहीं थे।इसलिए खड़गे जी ने आजादी का भरपूर फ़ायदा लिया। और उस दिन मुझे याद आया सिनेमा का गाना याद कर रहे होंगे। “ऐसा मौका फिर कब मिलेगा ” इस बात पर राजयसभा में खूब हंगामा हुआ। पर इन सबमे एक बात की ख़ुशी है कि उन्होंने 400 सीट का आशीर्वाद दिया उसका धन्यबाद दिया।

कांग्रेस हुई आउटडेटिड

और उन्होंने जिक्र किया कि पिछले साल किस तरह से सदन में बहुत देर तक मुझपे जुल्म किया था। और मैने फिर भी शब्दों के मर्यादा नहीं लाँघि। वेस्ट बंगाल से एक चुनौती आयी है कि कांग्रेस चालीस भी पार नहीं कर पायेगी, पर मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप चालीस बचा पाएं। मैं जब इधर उधर से सुनता हूँ कि पार्टी सोच से आउटडेटिड हो गयी है तो , मुझे आपके प्रति संवेदना होती है ऐसा पतन , इतनी पुरानी सरकार के लिए।

अधिक पढ़ें : क्लिक हियर

इसके साथ उन्होंने नेहरू जी की चिठ्ठी पर बात की है

कांग्रेस ने OBC और सामन्य वर्ग के गरीबो को आरक्षण नहीं दिया , सिर्फ अपने ही परिवार को भारत रत्न देते रहे वो हमे पाठ पढ़ा रहे हैं। जिस कांग्रेस को अपनी नीति की गॅरंटी नहीं है वो मोदी की गारैंटी पर सवाल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *