यूपी में ऑनलाइन एग्जाम के लिए चीटिंग करवाने के लिए 5 लाख लेता था गिरोह

यूपी में एग्जाम में चीटिंग करने वाला एक शातिर गिरोह सामने आया है , जिसका किस्सा कुछ यूँ है कि आप भी हैरान हो जायेंगे। मतलब जितना दिमाग चेतनग क लिए लगाया उतना पढ़ाई के लिए लगाया होता तो , कहीं और ही पहुँच गए होते। यह स्कैम जुड़ा है ऑनलाइन चीटिंग से , जिसमे इन्होने ने 200 कम्प्यूटर्स का सेटअप भी किया हुआ था , सॉफ्टवेयर से एग्जाम वाले कंप्यूटर का एक्सेस लेकर पेपर सोल्वे करवाते थे।

इस गैंग से जुड़े बारह लोगो को यूपी टास्क फाॅर्स ने अरेस्ट कर लिया है। और बताया जा रहा है कि ये सभी यूपी में कंप्यूटर ओपेरटर भर्ती के ऑनलाइन एग्जाम के लिए चीटिंग कर पेपर सोल्वे करते हैं। इस गरोह को गिरफ्तार किया जा चूका है इसमें से मास्टरमाइंड लैब अस्सिस्टेंस रजनीश कुमार, अश्वन कुमार सहित और भी कैंडिट शामिल हैं। इनके ऊपर धरा 420 धोखादड़ी के लिए लगाई गयी है , 467 जालसाजी , 120 बी आपराधिक साजिश और IT से जुडी धाराओं को लगाया गया है।

क्या था चीटिंग का तरीका

बताया जा रहा है कि इसका में आदमी रचित चौधरी शामली का रहने वाला था , वह गाजियाबाद में विधान स्कूल को परीक्षा केंद्र बना ऑनलाइन एग्जाम की हैकिंग करवाता था , खास बात है कि 200 से 250 कंप्यूटर की लैब बनाई थी जो कि लैन से जुड़े थे अउ रमास्टर कंप्यूटर से ऑपरेट होते थे।

Read More: Click Here

पलवल के वाशिंदे हैकर राम चौहान सॉफ्टवेयर द्वारा स्क्रीन शेयरिंग के जरिये रिमोट एक्सेस लिया था , और जिन लोगों को अंसवेरस बाये जाते थे उनसे पांच लाख रूपए लिए जाते थे। और हैकर को स्क्रीन शेयर करने के लिए पचास हजार मिलते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *