लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट ?

कांग्रेस के नेता सचिन पायलट लोकसभा चुनाव में उमीदवार हिन्ज या नहीं अब सभी इस चीज का इंतज़ार कर रहे हैं। जिसका जबाब भी पायलट के द्वारा आ गया है। इंडियन एक्सप्रेस के आईडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में उन्होंने राम मंदिर , कांग्रेस को छोड़ जाने , युवाओ जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।

क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?

तो इस सवाल के जबाब में सचिन ने यह पुष्टि तो नहीं की कि वह किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं पर उन्होंने कहा कि BJP ने जिस पैटर्न में लोकसभा सांसदों को मैदान में उतारा , ये नज़ारा देखने लायक था जबकि कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और। पर कांग्रेस ऐसा नहीं करती हम चर्चा करते हैं और फिर फैसला लेते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे विधानसभा से लड़ने के लिए कहा गया तो मै लड़ा , मुझे छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया तो मै उसका कार्यभार संभाल रहा हूँ। सभी नए लोगों को भी मौका भी मिलना चाहिए। विधानसभा में जिन लोगो को मौका दिया गया तो उसमे ज्यादातर जीत गए। । जब 25 – 30 के साल के युवा को मौका मिला तो वह जीवंत हो उठता है। मुझे आशा है कि लोकसभा शिक्षित , प्रेरित युवा को मौका जरूर देगी।

Read More: Click Here

इस सवाल के जबाब में पायलट ने कहा , मैंने जनता के मुद्दों को उठाया। मुझे लगा कि ये सब के लिए यह मह्त्वपूर्ण है। युवा सिस्टम निराश हूँ तो मैंने उन बिन्दुओ को उठाया ताकि हम समय पर उनको सही कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *