बीजेपी में शामिल विजेंदर सिंह

अब कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं बॉक्सर विजेंदर सिंह

चलिए आपको एक और मजेदार खबर बताते हैं , तो बात यूँ है कि बॉक्सर विजेंदर सिंह अब कांग्रेस का पाला छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। आज बुधवार को यानि आज तीन अप्रैल के दिन विजेंदर सिंह भाजपा मुख्यला पहुंचे और आधिकारिक रूप से BJP दल में शामिल होने की सदस्य्ता ले ली है। और इससे भी खास बात है कि दो दिन पहले ही कांग्रेस के राहुल गाँधी ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर किया था।

बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं विजेंदर सिंह

विजेंदर सिंह अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित किये जा चुके हैं । और ये कांग्रेस के लिए लिए लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं , और बात है 2019 उनके बीजेपी में जाने से बहुत से लोग हैरान हुए हैं । और पार्टी के मुख्यालय में भाजपाल के महासचिव विनोद तावड़े को भी सदस्य्ता दिलवाई। इस मौके पर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा

‘मैं बॉक्सर विजेंदर सिंह. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और तावड़े जी के नेतृत्व में आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। एक तरह से ये मेरी घर वापसी है, अंग्रेजी में कहावत है कि इट्स गुड़ टू बी बैंक । 2019 में मैंने चुनाव लड़ा था , हाल फिलहाल जिस तरह से खिलाड़ियों का मान सम्मान देश विदेश में बढ़ा है वो काबिल-ए-तारीफ है। जब से बीजेपी सरकार आई है तब से खिलाड़ियों को विदेशों में एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। मैं चाहता हूं कि इस सरकार में रहकर लोगों की मदद कर सकूं। मैं पहले वाला ही विजेंदर हूं। अभी भी मैं सही को सही और गलत को गलत ही कहूंगा। ’

राहुल ने क्या कहा X अकाउंट पर ?

विजेंदर के भाजपा में जाने से राहुल गाँधी का मीडिया पोस्ट अब चर्चा में है । उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर 2 अप्रैल में एक वीडियो भी पोस्ट किया था । पहले इस वीडियो में एक महिला ने बेरोजगारी पर सवाल उठाये । जिसमे वीडियो ले कैप्शन में राहुल ने साझा किया था। जिसमे उन्होंने लिखा था :

‘आज एक युवा ने मुझे ये वीडियो भेजा! अब भ्रम और भय का जाल तोड़ कर सच्चाई सामने आ रही है। अबकी बार ‘प्रोपेगैंडा के पापा’ की दाल नहीं गलने वाली, जनता खुद उन्हें आईना दिखाने को तैयार बैठी है। ‘

Read More : Click Here

आपको तो पता ही होगा परन्तु एक बार हम आपको फिर से बता दें कि विजेंदर सिंह हरियाणा के एक जाट समाज से आते हैं। कि साल 2019 में उन्होंने राजनीती को अपनाया था , उस समय कांग्रेस की टिकट पर उन्होंने दक्षिण लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें भाजपा के रमेश विधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था । और भाजपा के प्रत्याशी को लगभग 6 लाख 87 हजार वोट से जीत हुयी थी । चुनाव में उस समय आप के राघव चड्डा ने भी इसी सीट के लिए चुनाव लड़ा था , और उन्हें तीन लाख उन्नीस हजार वोट प्राप्त हुए थे , जबकि विजेंदर ने 1 लाख 64 हजार वोटों प्राप्त हुए और वह तीसरे नंबर पर रहे।

कयास लगाया जा रहा यही कि विजेंदर इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं , बीजेपी में सम्मितलित होने से पहले तक कांग्रेस ने किसी भी सीट से उनका टिकट अभी फाइनल नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *