मुझे मंदिर क्यों नहीं दिया जाने जा रहा , मेरे क्या गलती है : राहुल गाँधी

आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो आंदोलन अभी हाल में असम में है। जहाँ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी वैष्णव संत श्रीमत शंकरदेव की जमस्थली पर पहुंचे परन्तु उन्हें अंदर जाने की आज्ञा नहीं दी। राहुल गाँधी को जब मंदिर में जाने की आज्ञा नहीं दी तो कांग्रेस के नेता मंदिर के बहार धरना दाल के बैठ गए और मंदिर में जाने की आज्ञा मांगने लगे।
असम के बताद्रवा थान के प्रबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से तभी मंदिर में जाने के लिए कहा जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा। मंदिर के बाहर खड़े नेता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है कि मुझे मंदिर में क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है आखिर मेरी गलती क्या है।

जाने पूरा मामला

राहुल गाँधी वैष्णव संत श्रीमत शकरदेव की जमस्थली पर पहुंचे हैं तो मंदिर के बाहर उनको जवानो ने रोक लिया । वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि राहुल गाँधी मंदिर में न जाने देने की बजह पूछ रहे हैं। राहुल गाँधी बजह पूछते हुए भी सुनाई दें रहे हैं। कि आखिरकार समस्या क्या है ? मैं मंदिर में क्यों नहीं जा सकता , मेरी गलती क्या है ? इस दौरान कांग्रेस नेता गौरव गोगोई , जयराम रमेश और भी कई नेता नजर आये।

Read More: Click Here

जयराम रमेश ने कहा : ये लोकतंत्र की हत्या है जहाँ एक इंसान को मंदिर जाने से रोका जा रहा है। हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं ऐसा क्यों किया जा रहा है।जबकि यहाँ के स्थानीय संसद गौरव गोगोई को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है : यह तो अन्याय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *