माँ बेटे के लिप लॉक किस यूट्यूब पर वीडियो डाला NCPCR यूट्यूब यूट्यूब इंडिया को समन भेजा

आपको बता दें की यूट्यूब इंडिया के एक अधिकारी को राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा समन भेजा गया है। समन चैलेंज वीडियोस को लेकर भेजा गया है , उदाहरब के तौर पर जिसमे का एक समूह दूसरे को चैलेंज पूरा करने को देता है और वह इस काम को मेरे पर करते भी हैं , पर कई बार कुछ लोग इसे कानून से परे होकर करते भी है। रिपोर्ट्स की माने तो कुछ ऐसी चल्लेंजिंग वीडयोज इंटरनेक्ट पर मौजूद हैं जिसमे protection ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफ़सेन्स का उलंघन किया गया है , इन वीडियोज में माँ – बेटे को लिप लॉक करते दिखाया गया है । NCPCR प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने इस तरह के वीडिओज़ की तुलना ऐसे पोर्नोग्राफिक कंटेंट से की है जिसमे बच्चे भी शामिल है।
ऐसा कहा जा रहा है की भारत में इस तरह के कंटेंट को नहीं चलने दिया जाएगा। यूट्यूब इंडिया को इसपर कार्रवाई करनी होगी। और अगर इस पर अम्ल नहीं किया तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। इस मामले में यूट्यूब इंडिया के सरकारी मामलों के पालिसी हेड को व्यक्तिगत समन भेजा गया है उनको हिदायत दी गयी है सारी जानकारी के साथ कमीशन में आए।

Read More: Click Here

प्रियांक कानूनगो के अनुसार इस तरह के वीडियोज को यूट्यूब से हटा देना चाहिए जिससे किशोर उम्र के बच्चो के बीच ये वीडियोज योन उत्तेजना को बढ़ावा देते हैं। NCPCR इस तरह के लोगों पर कार्रवाई कर सकती है इस तरह के कंटेंट बनाने वाले लोगों को जेल बेझा जा सकता है। और ये बड़ी गलत बात है अगर यूट्यूब इंडिया इस तरह के लोगों के चैनल को मोनेटाइज करता है तो इस तरह से यूट्यूब इंडिया कमर्शियल क्राइम करता है और इसकी तुलना पोर्न बेचने से की गयी। NCPCR ने कहा है की कोई भी प्लेटफ्रोम इस तरह की वीडियोज बनाएगा तो उसे जेल जाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *