कौन है मयंक यादव और कितनी स्पीड से गेंद से खेलते हैं

मार्च ३०, 2024 यानी कि पिछले कल के IPL में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और पंजाब किंग्स के मध्य मैच खेला गया और आपको बता दें कि पंजाब की टीम को 200 रन का टारगेट मिला था और सबसे बड़ी बात है कि 11 ओवर के बाद टीम काफी आराम से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी और जब पारी का 12 वां और कोटे का दूसरा ओवर आया तो 21 साल का तेज गेंदबाज जिसने इस मैच से डेब्यू किया उसकी स्ट्राइक पर थे शिखर धवन , उसने धवन के बैकफुट पर जाकर कट करना चाहा [रन्तु उनकी गेन विकेटकीपर क्विंटन दी कॉक के पास पहुंची।


मयंक के ये गेंद उस वक़्त नार्मल लग रही थी जब तक लोगों ने अपनी नज़रे स्पीडमीटर पर नहीं गयी थी जैसे ही लोगों ने स्पीड देखि तो सब दर्शक दंग रह गए इसकी स्पीड थी 155.8 KPH और यह स्पीड एक – दो नहीं परन्तु नौ बार 150 की स्पीड से क्रॉस किया। इस एक गेंद के बाद से मयंक यादव क्रिकेट जगत में सबसे चर्चित टॉपिक बने हुए हैं ।

चलिए आपको बताते है क्या स्पीड थी मयंक की
147, 146, 150, 141, 147, 149, 156, 150, 142, 144, 153, 149, 152, 149, 147, 145, 140, 142, 153, 154, 149, 142, 152, 148

कबसे खेल रहे हैं मयंक यादव ?


मयंक का बचपन से ही पेस बॉलिंग से लगाव था।
इन्होने मात्र 5 साल की उम्र में मयंक को बल्ला और गेंद अपने हाथो में लिए था और वहीं अपनी गेंदवाजी में उन्होंने करतब दिखने शुरू किये। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा :

“मुझे क्रिकेट से काफी लगाव था। मैं रात-रात भर जागकर मैच देखा करता था. कपिल देव, कर्टनी एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श की बॉलिंग मुझे काफी पसंद थी। बाद में ग्लेन मैक्ग्रा और शॉन पोलॉक की बॉलिंग का भी मैं फैन था। और मैंने उन्हें देखकर सोचा कि मयंक को इससे भी बड़ा बॉलर बनाऊंगा। ”

Read More : Click Here

मयंक ने भी सभी बच्चो के जैसे अपने घर से ही क्रिकेट की शुरुआत की थी वह खेलने पास के पार्क में क्रिकेट अपने पापा के साथ संडे – संडे खेलने जाते थे । उन्होंने सात साल की उम्र में रोहतक रोड स्थित जिमखाना क्रिकेट क्लब ज्वाइन करवाया फिर अगले पांच से छह सालो तक उन्होंने क्रिकेट को शुरू से सीखना शुरू किया । उसके बाद उनका दाखिला दिल्ली की मशहूर सोनेट क्रिकेट अकादमी में हुआ । यह वही अकादमी है जहाँ से और भी कई होनहार क्रिकेटर निकले हैं जैसे शिखर धवन, ऋषभ पंत और आशीष नेहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *