CISF jwana sucide

CISF जवान ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर की आत्महत्या

बहुत ही दुःख के साथ हम आपको यह खबर बता रहे हैं कि दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर अपनी ड्यूटी कर रहे एक CISF जवान ने आत्महत्या को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार यह घटना का समय सुबह के सात बजे के आसपास का हैं । आपको बता दें की जवान का नाम शहारे किशोर हैं।


रिपोर्ट के अनुसार , अप्रैल 4 की तड़के नांगलोई मेट्रो पुलिस स्टेशन पर कांस्टेबल कोशोर शहारे ने आत्महत्या कर ली घटना के बाद जैसे ही सुचना मिली तो मेट्रो पुलिस घटनास्थल पर आ पहुंची । वहां पर वह एक्सरे स्कैनर मशीन के पास मृत अवस्था में पाए गए । जिसके बाद मामले कि जाँच ले लिए क्राइम टीम को घटना के स्थान पर बुलाया गया और उसके परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी गयी

रिपोर्ट्स के मुताबिल , शहारे किशोर का घर महाराष्ट्र में था । और वह नरेला के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। उनकी भर्ती बतौर कांस्टेबल 2014 में हुई थी और साल 2022 से वह दिल्ली में पोस्टेड थे।
और यह नयी घटना नहीं हैं इससे पहले साल 2023 के चौदह अक्टूबर को भी दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के टॉयलेट के अंदर CISF के 22 साल के कांस्टेबल ने अपनी जान दी थी जिसका नाम अजय कुमार था।

Read More: Click Here

पुलिस के अनुसार , अजय कुमार मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले से थे वह अपने परिवार संग रहते थे। अजय 2021 में CISF में बतौर सिपाही ज्वाइन किये थे। ट्रेनिंग के बाद करीब पांच महीने तक ही उन्होंने नौकरी की ।

thepatrkar.com आपसे अनुरोध करती हैं कि अपने मन में कभी भी इस तरह के विचार न लाएं और अगर आप मानसिक रूप से परेशान हैं , तो किसी डॉक्टर से सलह लें । अपने मित्रो से बात साझा कर अपना दिल हल्का करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *