इस बार पहले से ही राशन , बिस्तर का इंतजाम कर छह माह का आंदोलन करने दिल्ली निकले

आपको बता दें की किसान मार्च शुरू हो चुका है जो कि दिल्ली के कूच में जाकर रुकेगा , तो दूसरी ओर सुरक्षबलों ने भी अपनी तैयारी कर ली है उनको रोकने की । जिस बीच हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कुछ प्रदर्शनकारी सीमेंटेड बेरिकेड हटाते दिखे। अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं किसानो ने हरियाणा – शम्भु सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बारीकडे तोड़ दिया। वहीँ पुलिस ने भीड़ को खत्म करने के लिए आंसू -गैस के गोले की बौछार कर दी।

इस बार किसान तगड़ी तैयारी के साथ आये हैं आंदोलन करने के लिए , इससे अनुमान यही लगाया जा रहा है कि लम्बे समय तक चलेगा। किसान अपनी तैयारी के साथ अम्बाला के शम्बू बॉर्डर पर , जींद के खनौरी बॉर्डर ओर सिरसा से डब्बाबलि की तरफ से दिल्ली एंट्री कर रहे हैं। विरोध – प्रदर्शन करने वाले दूर दराज की जगहों से प्रवेश कर रहे हैं। किसानो ने अपनी पहले से तैयारी कर ली , ट्रको में छह महीने का राशन डाल लिया है। ट्रेकटरो को अच्छे से मोडोफाई करवाया है कि उसमे सोने का प्रबंध किया है , बड़े बड़े ड्रम रखे हैं।

Read More : Click Here

किसानो ने इस विरोध प्रदर्शन से पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति का वरिष्ठ नेतृत्व और कोर कमिटी के मेंबर्स ने केरल , यूपी , बिहार , छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र , तमिलनाडु का दौरा किया फिर राज्य के किसानो से समर्थन माँगा , किसानो ने छोटे छोटे ग्रुप्स में आने वाले किसानो को दिल्ली के गुरुद्वारों , धर्मशाला , गेस्ट हाउस बुक किये हैं। इतने तगड़े इंतजाम के बाद आंदोलन और तेज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *