PNC कम्पनी पर अवैध खनन लगा 100 करोड जुर्माना

अपको बताते है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर कलेक्टर न्यायालय में सड़क क निर्माण करने वाली PNC कंपनी पर 1 अरब 4 करोड़ 29 लाख़ 6 हज़ार 500 रुपये का जुर्माना लग चुक है। कंपनी पर ये जुर्माना इसलिए लगा है क्योंकी मुरम और मिट्टी के अवैध खनन येह कम्पनी कर रही थी एसी खबर सामने आई है और जिसके मुताबिक कंपनी खजुराहो-झांसी फोरलेन का बना रही थी। इसी में नौगांव के करारागंज में स्थित शासकीय जमीन में मुरम और मिट्टी का अवैध खनन होने का दोष लगाया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार PNC ने छतरपुर में 160 किमी लम्बा खजुराहो-झांसी फोरलेन का निर्माण किया है। आपको बता दें कि साल 2020 में नौगांव तहसील के करारागंज इलाके के लोगों ने एक जन सुनवाई के समय अपना आवेदन दिया था और कहा था कि करारगंज की जमीन पर PNC गैरकानूनी तरीके से मुरम खुदाई में लगी हुई है। जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने परीक्षण के लिए नौगांव के एसडीओ को चिट्ठी लिखी और कहा की मामले की पूरी जानकारी चाहिए। जब तीन दिन के अंदर वहां पर जाँच हुई तो पाया गया कि यहाँ पर लगभग 2 करोड़ 45 लाख 50 हजार स्क्वायर मीटर से ज्यादा मिट्टी और मुरम का गेकानूनी तरीके से खनन हुआ है।

Read More: Click Here

और हम बात करें सरकारी रेट कि तो उसके अनुसार भी इस अवैध खनन से शासन को 3 अरब 6 करोड़ 87 लाख रुपये से ज्यादा के राजस्व का भरी नुकसान हुआ था। कलेक्टर संदीप जीआर ने मार्च 13 को PNC कंपनी भारी भरकम जुर्माना चढ़ा दिया है अब उन्होंने कंपनी को 30 दिन के अंदर जुर्माना भरने की महोलात दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *