छत्तीसगढ़ के एनकाउंटर में मारे गए नक्सली

छत्तीसगढ़ के एनकाउंटर में मारे गए नक्सली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं , राज्य की पुलिस ने इसके बारे में जानकारी दी है । पुलिस के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 यानि की पिछले कल बाजीपुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक टीम ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था । पंरतु कुछ घंटो के बाद मंगलवार की सुबह करीब छह बजे कोरचोली के घने जंगलों में जब सुरक्षाबल पहुँच गए तो नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। और इस सब में लगभग नौ नक्सली मारे गए और बहुत से घायल भी हो गए । गोलीबारी में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। इलाके में अब भी खोजबीन चल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा की सुरक्षबल की टीम मंगलवार की सुबह जब गंगालूर थानाक्षेत्र के लेन्द्रा गांव के जंगल में जा पहुंची । परन्तु नक्सलियों ने उनपर फायरिंग करने शुरू कर दी । इसके बाद जवानो की तरफ से भी कार्रवाई करने शुरू की। सुन्दर राज पी के अनुसार कुछ देर तक दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी शुरू हो गयी। उसके बाद तुरंत नक्सली मौके से वहां से भाग गए । अब उस जगह से तलाशी जारी है । एक स्वचलित लाईट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लांचर और दूसरे हथियार पाए गए।

Read More : Click Here

बस्तर रेंज की पुलिस महारक्षक ने यह भी खुलासा किया के सुरक्षाबलों की एक टीम में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) , विशेष कार्य बल (STF), CRPF और COBRA के जवान भी थे। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश अब पुलिस कर रही है।

छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहाँ 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने के पहले चरण में मतदान होगा और इसी बजह से सुरक्षाबल आये दिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *