पकड़ा गया है बदायूं हत्या कांड का दूसरा आरोपी भी

बदायूं में दो बच्चो के मर्डर केस के आरोपी जावेद का एक वीडियो सामने आया है जिसमे कुछ क=लोगो ने आरोपी से पकड़कर पूछताछ की है जो कि उसकी गिरफ्तारी से पहले का वीडियो है । और आपको बता दें कि आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। जावेद और साजिद दोनों भाई -भाई हैं । पुलिस ने अब जावेद्द को पकड़ लिया है और उसकी गिरफ्तारी बरेली से हुई है। गिरफ्तारी के पहले उसे बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाइट बस स्टैंड पर देखा गया और सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके कारण स्थानीय लोगों ने उसे देखते ही पहचान लिया और फिर उसे घेर कर उससे सवाल जबाब करने लगे

वीडियो में देखा गया कि आरोपी खुद को बेगुनाह बता रहा है और कह रहा है :


“मैं तुरंत वहां से आया बदायूं के लिए वहां पब्लिक बहुत थी मैं सीधा दिल्ली भाग गया, मैं अब सीधा बरेली आया हूं, अपने आप को सरेंडर करने के लिए. मेरे पास कई लोगों की कॉल रिकार्डिंग है । लोगों ने फोन किया कि तुम्हारे भाई ने ये कांड कर दिया है, वो मेरा बड़ा भाई था लेकिन उसने जो किया उसमें मेरा कोई रोल नहीं है। मैं सीधा शरीफ आदमी हूं. उसने जो किया उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरा नाम मोहम्मद जावेद है। जिस घर में मर्डर हुआ उस घर से हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं। मैं मां कसम खाता हूं मैने कुछ नहीं किया। “

Read More: Click Here

क्या हुआ पोस्टमार्टम में ?

बदायूं के SSP आलोक प्रियदर्शी ने कहा
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बड़े भाई (आयुष) के शरीर पर 11 घाव के निशान थे. छोटे लड़के (अहान) की गर्दन और चेहरे पर दो चोटें थीं। ”

पुलिस द्वारा जावेद की सूचना देने वाले के लिए 25 हजार रुपए की घोषणा की गयी थी। इस मामले में दर्ज FIR के हिसाब से , बीते 19 मार्च की शाम को 13 साल के आयुष प्रताप और 6 साल के अहान प्रताप की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *