iphone 17 update

हैकर्स के निशाने पर हैं एपल आईफोन और आईपैड आगयी CERT -इन की वार्निंग

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए वार्निंग दी है। CERT-In ने हाल ही में अपनी वेब साइट पर iOS और iPad OS में पायी गयी खामियों को लेकर जानकारी दी है। और चेतावनी में उन्होंने कहा कि आईफोन और आईपैड के ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत सी खामियां हैं जिसकी बजह से हैकर्स आपके फोन्स का फ़ायदा उठा सकते हैं।
सर्ट टीम के अनुसार इस बग की सहयता से से हैकर्स डिवाइस की सर्विस कंडिशन को भी डैमेज करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा वह सिक्योरिटी कोड को भी बायपास भी करने की कोशिश कर सकते हैं।

अफेक्टेड डिवाइसेस की लिस्ट
16.7 से पहले के एप्पल iOS और ipadOS
12.7 से पहले के एप्पल macOS
9.6.3 से पहले के watchOS
17.0.1 से पहले के एप्पल iOS और ipadOS
16.6.1 से पहले के एप्पल सफारी
13.6 से पहले के Apple macOS वेंचुरा
10.0.1 से पहले के Apple watchOS

ये कर सकते हैं आप

अगर आप चाहते हैं कि आपका देता सेफ रहे तो आओ तुरंत ही अपने डिवाइस को नए वाटचोएस , टीवीओएस और मैकओएस वर्जन कोप अपडेट कर लें अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हो सकता है हैकर्स अपना निशाना आपको बना लें। आपको बता दें कि अभी iOS 7 रिलीज हुआ है और इसके साथ बहुत से नए अपडेट हैं जिसमे एयर ड्राप , कांटेक्ट पोस्टर , फेस टाइम,स्टैंडबाई मोड,जर्नलिंग ऐप बहुत से ऐसे फीचर्स है।

क्या करना होगा इसको अपडेट करने के लिए
Setting
Software अपडेट
iOS 17 और फिर इंस्टाल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *