लड़के को खंभे से बांध पीटा

केरल की भीड़ ने एक लड़के को खम्भे से बंद कर पीट -पीट कर जान ले ली

आजकल कोई भी क्राइम करना जैसे कि फैशन में हो गया है। ऐसी ही घटना सामने आयी है केरल के एक प्रवासी मजदूर जिसमे पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी है , मृतक के बारे में बात करें तो वह एक रेस्टॉरेंट में काम करता था। बताया जा रहा यही है कि वह साथ में काम करने वाली एक महिला से मीटिंग करने गया था । जिस समय उसकी मारपीट की गयी। इस मामले में मामले में बहुत से लोगों को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार घटना केरल के एर्नाकुलम जिले की है। अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले 24 साल के अशोक दास वॉलकॉम इलाके में स्थित एक रेस्टारेंट में एक कुक तरह काम करते थे । बात ऐसी है कि वह मार्च 4 रात वो अपनी अपनी एक महिला दोस्त से मिलने गयी। वहां से लौटते समय कुछ लोग उनका रास्ता रोक कर खड़े हो गए और कुछ पूछताछ करने लगे। उसी समय वाहन से उन्होंने भागने की कोशिश की।

Read More: Click Here

लेकिन उसी समय भीड़ ने वहां पर उसे एक खम्बे के साथ बांध दिया। और पीट – पीट कर उसकी बुरी हालत कर दी। जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में सुचना मिली तो वह जल्दी से वहां पहुंचे और अशोक दस को खम्बे से छुड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि उनके सर और सीने पर बहुत सी गहरी छोटे भी आयी हैं। इसके उपरांत पुलिस उनको अपने साथ अस्पताल ले गयी । जहाँ से उन्हें कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया परन्तु अभी इलाज चल ही रहा था और उसकी मौत हो गयी है।

क्या कहना है पुलिस का ?

‘अशोक एक रेस्त्रां में कुक की नौकरी करता था , 4 मार्च की शाम वो साथ में काम करने वाली एक महिला के घर गया था। महिला किराए के मकान में रहती थी , वापस आते वक्त कुछ लोगों ने अशोक दास का रास्ता रोक लिया। और उससे पूछताछ करने लगे. उसने भीड़ से बचने की कोशिश की , लेकिन, भीड़ ने अशोक दास को सड़क किनारे बने खंभे से बांध दिया. और उन्हें बुरी तरह पीट दिया। ’

क्यों भीड़ द्वारा उस व्यक्ति को पीटा अभी तक ये बात सिद्ध नहीं हो पायी है । इस घटना में पुलिस ने दस लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अशोक जिस महिला से मिलने गए थे उसने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *