lok sabha election dates announced

लोकसभा चुनाव की तारीख , सात चरणों के चुनाव जाने पूरी जानकारी

लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन (ECI) ने तारीखों (Lok Sabha election dates) का एलान कर दिया है. 7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।इनमें से 84 सीट SC के लिए और 47 सीट ST के लिए आरक्षित है। 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग कराई जाएगी. और 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।

इलेक्शन कमीशन द्वारा लोकसभा चुनाव कि तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। आपको बता दें कि यह चुनाव 7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए कराये जायेंगे। वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून तक कराई जाएगी और वोटो की गिनती 4 जून को होगी।
ऐसे होंगी सीटें :
SC – 84
ST – 47

देश में आदर्श अचार सहिंता भी तारीखों की घोषणा के साथ लागु हो गयी है निम्नलिखित टेबल से आपको जानकारी मिल जाएगी:

चरण

तारीख

पहला चरण
19 अप्रैल

दूसरा चरण
26 अप्रैल

तीसरा चरण
7 मई

चौथा चरण
13 मई

पांचवा चरण
20 मई

छठा चरण
25 मई

सातवां चरण
1 जून

पहले चरण के चुनाव
अरुणाचल प्रदेश,
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,
छत्तीसगढ़,
दादर और नागर हवेली,
दिल्ली,
गोवा,
गुजरात,
हिमाचल प्रदेश,
हरियाणा,
केरल,
लक्ष्यद्वीप,
लद्दाख,
मिजोरम,
मेघालय,
नागालैंड,
पुडुचेरी,
सिक्किम,
तमिलनाडु,
पंजाब,
तेलंगाना,
उत्तराखंड,
कर्नाटक,
राजस्थान,
त्रिपुरा,
मणिपुर

चरण दो के चुनाव
मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे।

तीन चरण के चुनाव
छत्तीसगढ़ ,
असम

चरण चार के चुनाव
मध्य प्रदेश,
झारखंड

चरण पांच का चुनाव
महाराष्ट्र,
जम्मू और कश्मीर,
उत्तर प्रदेश

चरण सात का चुनाव
बिहार,
पश्चिम बंगाल

क्या क्या बताना होगा ?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा

“पॉलिटिकल पार्टी को बताना होगा कि अगर उन्होंने क्रिमिनल बैकग्राउंड के कैंडिडेट को खड़ा किया है तो ऐसा क्यों किया, उन्हें साफ छवि का उम्मीदवार क्यों नहीं मिला। उम्मीदवार को भी अपने क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी अखबारों में छपवानी पड़ेगी। ”

चुनाव आयोग का यह प्लान है की वह जो भी मतदाता 85 साल से ऊपर होगा वह उसके घर जाकर मतदान करने को तैयार है। ऐसा ही उन जिन विकलांगो की विकलांगता चालीस प्रतिशत से ज्यादा है उनके साथ भी इसी तरह के प्लान के साथ चला जायेगा। नॉमिनेट करने से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचा दिए जाएंगे। इस बार इस तरह की व्यवस्था लागू की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के द्वारा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है और इसके साथ ही आपको सूचित कर दें कि अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान आया है की कुल रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या की बात करें तो वह 97 करोड़ के आस पास है।और 10.5 लाख के करीब पोलिंग बूथका निर्माण किया गया है। 1.5 करोड़ के आस पास चुनाव अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी नियत किये जाएंगे। इसके साथ ही 55 लाख EVM मशीन और 4 गाड़ियों का बंदोबस्त भी हो चूका है। 2024 में 1.8 करोड़ पहली बार वोट करेंगे। पुरुषों की संख्या 49.7 करोड़ और महिला वोटर्स 47.1 करोड़ है, 18 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं। 100 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या लगभग 2.18 लाख है।

Read More: Click Here


उनके द्वारा बताया गया कि 12 राज्यों में एक हजार से ज्यादा का जेंडर रेशो है और यहां महीलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।1.89 नए वोटर्स हैं जिनमे से 85 लाख महिलाएं हैं। और जिस की भी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 साल नहीं हुई थी,उनका नाम भी एडवांस में ही ऐड कर लिया गया है। अगर हम आपको आंकड़े बताएं तो 13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन आ चुकी हैं जो कि 5 लाख से ज्यादा लोग 1 अप्रैल से पहले वोटर बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *