turkey night club fire

इस्तांबुल के नाइट क्लब में आग लगने से 29 लोगो की मौत

आए दिन क्राइम या दुर्घटना की खबरे आती ही रहती हैं , कभी कोई किसी को मार रहा है तो कभी खुद कि गलती से , या फिर कभी किसी और कि गलती से कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। अब सोच रहे होंगे कि अब क्या हुआ ? तो जी हाँ आपको बता देते हैं कि एक नाईट क्लब में आग लगने के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। और आग लगने के बाद क्लब के प्रबंधको को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया जा चूका है । यह क्लब एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित है।

आखिरकार हुआ क्या ?

रिपोर्ट के अनुसार घटना तुर्की की राजधानी इंस्ताबुल की है यहाँ पर बेसिकटास डिस्ट्रिक्ट की एक रिहायशी बुल्डिंग की बेसमेंट हैं जहाँ पर मास्करेड नाइट क्लब है अभी क्लब का निर्माण का कार्य चल रहा था जिसमे 2 मार्च की दोपहर को करीब 1 बजे क्लब में अचानक से आग लग गयी और वहां पर काम कर रहे लोग आग की चपेट में आ गए। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए
इस दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो गई , वहीं 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें से सात की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। घटना में सभी पीड़ित लोग निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

तुर्की की अथॉरिटी ने बताया कि हुई इस घटना को लेकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है , जो लोगो को गिरफ्तार किया गया है उसमे नाइट क्लब का मैनेजर, अकाउंटेंट, पार्टनर और वेल्डिंग और धातु निर्माण कार्य से जुड़े लोग इस घटना को लेकर जस्टिस मिनिस्टर यिलमाज तुन्क ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर की :

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को भगवान शांति दें’

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर भेज दी गई थीं , साथ ही उन्होंने बताया कि जांच से जुड़े अधिकारी इमारत की सुरक्षा का आकलन कर निरीक्षण कर रहे हैं।इस्तांबुल के बेसिक्टास डिस्ट्रिक्ट के में लगी आग में जान गंवाने लाले लोगों को भगवान रहम करे। मैं, घटना में घायल लोगों के जल्दी सही होने की दुआ करता हूं। घटना को लेकर न्यायिक जांच की जा रही है, इस्तांबुल के चीफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर कार्यालय से तीन पब्लिक प्रॉसीक्यूटर को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ऑक्यूपेशनल सेफ्टी और आग लगने के कारणों की जांच करने वाले तीन एक्सपर्ट्स की टीम मामले की जांच कर रही है, और आग लगने के कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना को लेकर पांच लोगों को हिरासत में लेने का आदेश दे दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *