शराब घोटाले में ED समन को पांचवी बार कर रहे हैं CM केजरीवाल दरकिनार

आप ने साफ साफ कह दिया है की अरविन्द केजरीवाल परवर्तन निदेशालय के पांचवे समन पर वहां पेश नहीं होंगे। इस पार्टी ने फिर से कह दिया की हम इस समन को गैरकानूनी मानते हैं। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पार्टी ने इसे राजनीती से जोड़ते हुए कहा है कि इसमें दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार कर सर्कार को गिराने की कोशिश हो रही है।

क्या कहना है समन के बारे में आप का ?

आप का कहना है कि यह समन वैध नहीं है, हम इसका पालन नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने का मुख्य फोकस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिरना हैं । इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल को चार समन आ चुके हैं जिसे वह दरकिनार कर चुके हैं। ED ने अरविंद केजरीवाल को नया समन 31 जनवरी को जारी किया था। तो दूसरी ओर BJP ने केजरीवाल पर घेराबंदी करते हुए हेमंत सोरेन की मिसाल दी है , उन्होंने भी दस बार ED समन को दरकिनार किया था। भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि “एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ED समन का सम्मान न करते हुए पेश नहीं हो रहे हैं ” और यह पांचवी बार है जब समन के लिए अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे। और बार बार समन को गैरकानूनी बताते हैं और अगर उनको लगता है की ये सही नहीं है तो क्यों वह इसे हाईकोर्ट में जाकर निरस्त नहीं करते।

Read More: Click Here

यह तो बीएस एक बहाना है अपने आप को बेचारा बताने का। अगर कल को ED ने आप के ऊपर कड़ा एक्शन लिया तो फिर आप बेचारा बनने की कोशिश मत करना। शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जो समन केजरीवाल को भेजा गया है उसी में पहले तीन नेता गिरफ्तार किया जा चुके है। केजरीवाल के दाएं कहे जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले साल गिरफ्तार कर लिया गया था। और तब से लेकर अब तक वह न्यारक हिरासत जेल में बंद हैं। और संजय सिंह जो राजयसभा संसद हैं उनको भी गिरफ्तार कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *