भारत VS इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में भारत ने बनाये 119 रन

भारत – इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन यानि की गुरुवार को खेल खत्म होने तक 23 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाये इंग्लैंड से वह 127 रन पीछे चल रहा है। यशस्वी ने 76 और शुभमन ने चौदह रन बनाये। अगर बात करें रोहित शर्मा की तो उन्होंने 24 रन बनाये और आउट हो गए। फिर जेक लीच को विकेट मिला अब बात करें इंग्लैंड की तो मार्क ने सिर्फ 2 ओवर में 9 रन बनाये जबकि डेब्यूटेंट ने नौ ओवर में 63 रन बनाये और लीच ने नौ ओवर में 24 रन दिए।

Read More : Click Here

रेहान अहमद ने मात्र 3 ओवर में 22 रन दिए। इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन चाय के बाद 246 रन पर ऑल आउट हो गई।जिमसे बेन स्टोक्स द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाए (70)। इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में मार्क वुड 11 और बेन स्टोक्स 70 का विकेट खोया। और इससे पहले दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोए। और जॉनी बेयरस्टो ने अपने पारी में 37, जो रूट 29, बेन फोक्स 4, रेहान अहमद 13 और टॉम हार्टले 23 रन बनाकर आउट हो गए । लंच से पहले बेन डकेट 35 और जैक क्रॉली 20 रन बनाये और आउट हुए। ओली पॉप मात्र 1 रन बनाकर ही आउट हो गए । रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बस 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल की बात करें तो 2-2 ही विकेट स्थान मिला । इंग्लैंड की टीम ने एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था । टीम में 3 स्पिनर्स और बस एक तेज गेंदबाज को रखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *