बंगाल के रायगंज में क्यों लगे हैं 2-2 EVM मशीन जाने वजह?

पश्चिम बंगाल के रायगंज सीट से कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 19 पुरुष प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि यहां के हर बूथ पर एक नहीं बल्कि दो EVM लगाई जाएंगी

लोकसभा चयन के लिए दूसरे पद की वोटिंग बरकरार है। हर एक पोलिंग बूथ पर एक-एक EVM मौजूद है जिसके ज़रिये वोटर्स अपना वोट डाल रहे है। लेकिन पक्षिम बंगाल की सीट रायगंज के हर पोलिंग बूथ पर एक की जगह दो-दो EVM होने की जानकारी मिली है जिसकी वजह वहा के उमीदवरों की गिनती है। रायगंज से इस बार 20 दावेदार शामिल है जिसमें 19 केवल पुरुष है।

Read More : Click Here

चुनाव आयोग के एक अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी दावेदारों के नामों को एक ही बैलेट यूनिट में समिलित करना मुमकिन नहीं था जिसकी वजह से दो बैलट यूनिट का इंतजाम किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है के एक EVM मशीन में एक 16 उमीदवारों के नाम ही शामिल किये जा सकते है जिसमें 15 उमीदवारों के नाम और एक नोटा होगा।

इंडियन एक्सप्रेस द्वारा सांझी की जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल से सम्बंधित, दार्जलिंग से बीजेपी के दावेदार राजू बिस्ता ने कसियांग से पार्टी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा के खिलाफ़ 25 अप्रैल को FIR लिखवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *