JNU Students

JNU में जनरल बॉडी मीटिंग के समय छात्रों में आपस में मारपीट

आपको बता दें की JNU के कैंपस से झगड़े की खबरें सामने आ रही हैं, JNU दिल्ली पुलिस के अनुसार 29 फरवरी और मार्च 1 के माध्यमिक समय में कुछ स्टूडेंट्स के बीच में जनरल मीटिंग के अंतराल में मारपीट का मामला सामने आया है। इस झड़प में तीन छात्र घायल हो गए इसके बाद उनका मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने बताया के यह मामला पुलिस के नज़र में है।

क्या हैं पूरा मामला

रिपोर्ट के अमुसार, तो हुआ यूँ के ये मारपीट राइट विंग और लेफ्ट विंग के छात्रों के बीच हुई है।और सूत्रों ने बताया कि इस मारपीट में लाठी – डंडे भी चले है। वहीं दोनों छात्र दल मारपीट के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। लेफ्ट विंग के छात्र इस मामले को ABVP से जोड़ रहे हैं तो वहीं राइट विंग के छात्र इसे नक्सली अटैक बता रहे है। JNU कैंपस में छात्र संघ के चुनाव की 4 साल बाद चल रही तैयारी के दौरान चुनाव के पहले ही कैंपस से छात्रों के बीच मारपीट और झगड़ा किए जाने की खबर सामने आ रही हैं ।

JNU में चुनाव के पहले सभी छात्र युनियन के प्रतिनिधि जनरल बॉडी की मीटिंग में शामिल होते है। छात्र संघ के चुनाव के लिए जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों को हस्ताक्षर करने जरूरी होते है जिसके बाद चुनाव समिति का चयन होता हैं। रिपोर्ट के अनुसार , चुनाव समिति के सहयोगी के चुनाव के वक्त यह मारपीट हुई जिसमें रात भर मारपीट के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है।

Read More : Click Here

JNU दिल्ली पुलिस का कहना है की 29 फरवरी और 1 मार्च के बीच रात में कैंपस में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान कुछ छात्रों के बीच स्कूल ऑफ लैंग्वेज में मारपीट हुई है.बताया जा रहा है मारपीट के दौरान छात्र घायल हुए है। जिनमें से 3 घायल छात्रों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस के मामले की छानबीन चल रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *