क्यों कर रहे हैं किसान दिल्ली कूच की सड़को पर विरोध प्रदर्शन

नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के आसपास के गाँवो से दिल्ली कूच को निकले हजारो की तादाद में किसानो को पुलिस ने पकड़ लिया है। दिल्ली नॉएडा के बॉर्डर पर किसानो के विरोध प्रदर्शन की वजह से जाम लग गया है। कई जगह पर इलाके में डाइवर्जन का एलान कर दिया गया है और इसके साथ ही धरा 144 को भी लागू कर दिया गया है। और बताया जा रहा है कि अगले चौबीस घंटो के लिए बॉर्डर के इलाके को सील कर दिया गया है।

विरोध प्रदर्शन का कारण

किसानो की डिमांड विरोध प्रदर्शन को लेकर हो रही है और वह इसको दिसंबर 2023 से किसान नॉएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अधिकृत अपनी जमीनों के बदले बड़ा हुआ मुआबजा और जमीन देने की बात कर रहे थे। किसान संगठनों ने अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाब बढ़ाने के लिए फरवरी सात को किसान महापंचायत बुलाई और फिर दिल्ली संसद तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला।

Read More: Click Here

किसान कह रहे हैं कि नॉएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी किसानो की परेशानियों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष ने बताया की गौतम बुद्ध नगर 3 प्राधिकरणों में किसानो की परेशानियां एक जैसी हैं। किसानो का कहना है कि जो जमीन उन्होंने अथॉरिटी को जमीन के विकास के कामो के लिए दी थी , उसके बदले में उन्होंने मौजूदा नियम के अंतर्गत आबादी भूखंड के रूप में दी गयी जमीन का मात्र 6 फीसदी ही मिला है । जबकि किसानो की मांग दस फीसदी की है , इसके साथ किसान बच्चो को भी नौकरी देने के मांग कर रहे हैं। और फिर सुखबीर का कहना है कि जिन किसानो की जमीने ली गयी हैं उनके बच्चो को नौकरी दी जानी चाहिए। उनकी डिमांड स्कूल और अस्पताल बनाने को लेकर भी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *