nitish CM

बिहार के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार के सीएम नितीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है ,ये धमकी बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर मिली है , आरोपी ने DGP आरएस भट्टी को बीते माह एक ऑडियो क्लिप भेजी थी। जिसमे कहा गया था की नितीश को कहो की भाजपा से हट जाये नहीं तो बम से उड़ा देंगे , अब आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सूत्रों से पता चला है कि आरोपी को कर्नाटक से अरेस्ट किया गया है, उसे पिछली रात ही पटना लाया गया और पूछताछ अभी इस विषय में चल रही है और उसने अपना आरोप भी मंजूर कर लिया है। उसने कहा कि 30 जनवरी को उसने 5 ऑडियो मैसेज भेजे जिसमे विधायकों को भी मारने की बात भी कही थी।


क्या कहा आरोपी ने

“मुख्यमंत्री को कहिए BJP से हट जाएं नहीं तो बम से उड़ा देंगे. उनके विधायक को भी मारेंगे, जैसा यूपी में हुआ था.”
जैसे ही सीएम को धमकी मिली तो राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Unit) ने इस विषय संज्ञान लिया था।

क्यों किया ऐसे ?

इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने जांच पड़ताल के बाद कर्नाटक में छापेमारी की और जिसने धमकी दी थी , उसे गिरफ्तार कर लिया। और आपको बता दें कि धमकी देने वाले आरोपी का नाम सोनू बताया जा रहा है । जिस मोबाइल से डीजीपी को मैसेज आया था, जांच करने पर उसकी जगह कर्नाटक के देवनगिरि जिले में मिली थ। जिसके बाद EOU की टीम आरोपी का पता लगाने देवनगिरि कि और निकली और पता चला कि आरोपी BNM हाईटेक एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल में बोरा सिलता है। EOU की टीम आरोपी को लेकर 14 फरवरी की देर रात पटना लेकर आ गई।

Read More: Click Here

जानकारी के अनुसार आरोपी समस्तीपुर जिले के हसनपुर का बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर ऐसा काम किया है वो कहता है कि, उसका मानना है कि बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के लिए वहां की सरकार जिम्मेदार है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की तरफ से भेजे गए ऑडियो क्लिप को बाद में सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपलोड किया जा चुका है। जब जाँच चल रही थी तो पता चला कि अपलोड हुई वीडियोस को यूटूबर ने किया है । अब पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई है और आगे कि जाँच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *