BSP सुप्रीमो मायावती अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर कर सकती हैं गठबंधन को लेकर बड़ी घोषणा

बसपा सुप्रीमो मायाबती का आज अड़सठवां जन्मदिन है बसपा मायाबती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। मायावती के जन्मदिन को लेकर बसपा में काफी आनंदमय माहौल देखने को मिल रहा है। बसपा ऑफिस के बाहर काफी बड़े होर्डिंग लगा रखे हैं। सूत्रों के अनुसार आज मायावती लोकसभा चुनाव के गठबंधन को को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं, इस तरह से आज सभी की नजरें मायाबती की होने वाली कॉन्फ्रेंस पर होंगी। आपको बता दें की मायावती आज बसपा की ब्लू बुक “मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा “के भाग 19 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का भी विमोचन करेंगी । इनके जनमंदिन के शुभावसर पर पार्टी ने भी बयान जारी किया है , जिसमे उन्हें समाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति आंदोलन की महानायिका के रूप में दर्शाया है। विपक्षी दल अपनी नज़र मायावती कॉन्फ्रेंस पर बनाये हुए है और आज मायावती के जन्मदिन के उपलक्ष पर लखनऊ में हलचल है।

और पढ़ें : मणिपुर मुख्यमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा कि अनुमति से किया इंकार

अपने खास दिन पर मायावती ने एक बीएसपी के मोबाइल एप भी लांच कर सकती है इसके साथ इन्होने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया है । ऐसा अनुमान है की इनके जन्मदिवस पर विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस के नेता बधाई देने पहुंच सकते हैं। कांग्रेस चाहती है की मायावती भी इंडिया गठबंधन में जुड़ जाये। इसका बयान अखिलेश यादव ने दिया मायावती को गठबंधन में शामिल करने की बातचीत कांग्रेस में चल रही है। हालाँकि यादव बसपा की एंट्री से असहज महसूस कर रहे हैं।

यूपी के सीएम ने भी दी बधाई

इसके आलावा सीएम योगी ने भी फ़ोन पर मायावती को जनमंदिवस की बधाई दी और सोशल मीडिया के एक्स पर भी पोस्ट डाली और लिखा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्त्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *