SPA नेता काजल निषाद

SPA नेता काजल निषाद को आया हार्ट अटैक

गोरखवादी से समाजवादी पार्टी के उमीदवार काजल निषाद को हार्ट अटैक आया है । बताया जा रहा है तो वह पहले से ही गोरखपुर के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल थी। बताया जा रहा है कि सात अप्रैल को जब उनका इलाज चल रहा था तो उस समय अचानक से उन्हें दिल का दौरा पड़ा । जिसके तुरंत बाद उनको लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में रेफर कर दिया । वो गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने वाली है। काजल निषाद के पति ने मीडिया के सामने बताया कि काजल को बहुत समय से ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक से जुडी हुई परेशानी आ रही थी । जैसे उनकी तबियत खराब होने के बाद सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसकी जानकारी प्रदान की।

रिपोर्ट के अनुसार , सबसे पहले पांच अप्रैल को एक पब्लिक इवेंट के समय काजल की तबियत खराब हो गयी थी । और वह गर्मी ज्यादा होने के कारन वहीँ बेहोश हो गयी थी। उसके बाद उनको अस्प्ताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने यह बताया कि उन्हें अभी डिहायड्रेशन और ब्लड प्रेशर बढ़ गया और फिर उनका इलाज करना प्रारम्भ कर दिया।

Read More: Click Here

जिसके बाद सात अप्रैल को उनकी तबियत बिगड़ने लगी अचानक से । उनके सीने में दर्द उठने लगा , जब डॉक्टर्स ने उनकी हार्ट रिदम देखा तो पता चला की उनके हार्ट बीट में बदलाव पाया गया। थोड़े समय बाद ही डॉक्टर तासीर अफजल ने TOI को बताया कि काजल की मेडिकल रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने का हिंट मिला।
जैसे ही उनके हार्ट अटैक का पता चला तो काजल से अस्पताल मिलने के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बहुत से नेता और उनके रिश्तेदार उनसे मिलने लोग पहुँच गए। अभी काजल निषाद की हालत स्थिर और प्रॉपर बेड रेस्ट की सलाह दी है।

ये राजनीती में आने से पहले TV पर बतौर एक्ट्रेस काम करती थी। उन्होंने लापतागंज , तोता वेड्स मेना , इश्क़ का रंग सफ़ेद जैसे बहुत से सीरियल में काम किया है । काजल ने साल 2012 में इन्होने राजनीती की शुरुआत की थी । उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। 2017 में उन्होंने कैम्पियरगंज विधानसभा सीट के लिए लड़ी थी परन्तु वहां पर इनको जीत हासिल नहीं हो पायी। और बताया जा रहा है कि इस बार काजल का भदन्त संसद रवि किशन से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *