किसान एमएसपी दिलाने की मांग में अड़े हैं

खबर आयी है कि किसानो के विरोध परदरसनकारिओ का जथा आज शंभु बॉर्डर पर रत बिता सकता है। किसानो ने बीते रात मंगलवार को शम्बू बॉर्डर पर बेरिकेड लगाए थे उनको तोड़ दिया फिर पुलिस कर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़े। किसान जोकि दिल्ली पहुँचने के चक्कर में है वह राहुल गाँधी का समर्थन कर रहे हैं।

क्या है स्वामीनाथन कमेटी


यह कमेटी ज़ीरो बजट बीआरडी खेती को बढ़ावा देने , देश की बदलती जरूरतों को अपने ध्यान में रखते हुए , फसल पैटर्न को बदलने और एमएसपी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस कमेटी को चालु किया गया था । साल 2022 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने अधिसूचित किया था

Read More : Click Here

अब राहुल गाँधी और खरगे ने एलान किया कि पार्टी ने किसानो को यह कानून गारंटी देने का ऐतिहासिक वादा निर्णय किया। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि आज किसानो का ऐतिहासिक दिन है जिसमे कांग्रेस के द्वारा किसानो को फसल पर स्वामीनाथ कमीशन के अनुसार MSP की क़ानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है । यह कदम पंद्रह करोड़ किसान परिवार कि समृद्धि को तय कर उनकी वृद्धि कर जीवन बदल देगा। न्याय पथ के पथ पर कांग्रेस पार्टी की पहली गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *