ईडी टीम पर वेस्ट बंगाल के लोगों के किया हमला

वेस्ट बंगाल में संदेशखाली में रेड डालने गयी ED की टीम पर लगभग 200 -300 लोगों ने कहीं से हमला बोल दिया , यहाँ 24 परगना जिले में , ED की टीम राशन वाले घोटाले में तृणमूल के नेता शाहजहां शेख के ठिकानो पर छापा डालने पहुंची थी , जैसे ही टीम शाहजहां के घर पहुंची तो उसी समय बहुत से लोगों ने ED पर हमला कर दिया और अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। इसी बीच लोगों ने अधिकारीयों की गाड़ियों को तोडना फोड़ना शुरू कर दिया । ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक ऐसा पता नहीं चला है कि इस हमले में किसी को चोट पहुंची के नहीं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस भीड़ में मीडिया वालो पर भी अपना निशाना साधा गया ,और साथ ही ईंट और पथरो से हमला किया।

जाने पूरा मामला

ED द्वारा पिछले काफी समय से राशन वितरण घोटाले में छापेमारी कर रही है ,ईडी ने अपने बयान में कहा कि कुछ समय पहले से वेस्ट बंगाल से सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के द्वारा लगभग तीस प्रतिशत राशन बाजार में बेचना शुरू कर दियाऔर भी सामने आया है कि राशन को बाजार में बेचने के बाद जो पैसा मिला उसको पीडीएस डिस्ट्रीब्यूटर्स में बाँट दिया गया।

ये खुलासा हुआ है कि चावल मिल मालिकों ने कुछ सहकारी समितियों की मिलजुल कर किसानो से नकली बैंक खाते खोले और उनको दी जाने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि को अपनी पॉकेट्स भर ली। जिन लोगों पर शक था उनमे से एक ने कहा कि मिल के मालिकों ने प्रत्येक क्विंटल पर 200 रूपए कमाए थे , इस अनाज को सरकारी एजेंसियां किसानो से खरीदने वाली थी , लोगों का कहना है कि बहुत से चावल मिल मालिक वर्षो से यह घोटाला कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल कि चौदह अक्टूबर को एजेन्सी ने आटा और चावल मिल के मालिक बकिबूर रेहमान को अरेस्ट कर लिया था , और साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वेस्ट बेंगाल कि ज्योति प्रिय को भी ईडी ने गिरफ्तार किया वह 2011-21 खाद्य आपूर्ति विभाग में मंत्री के पद पर तैनात थीं , जिनकी वजह से विभाग में खाद्य कि अनिमियतता होने लगी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *