सारदार वल्ल्भभाई पटेल की मूर्ति को उज्जैन में गिरा दिया गया

उज्जैन के पास मकड़ों में दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर हंगामा हो गया। सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की प्रतिमा पर एक पक्ष ने हमला कर उस उसे गिरा दिया। उसी जगह पर वो बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे। इसके बाद सरदार और बलभ के समर्थको के बीच जमकर हल्ला गुल्ला हुआ। पथरबाजी और आगजनी हुई। परन्तु पुलिस ने समय पर मोर्चा संभाल लिया।
उज्जैन की तहसील के माकड़ोन में सरदार वालाभहभे पटेल की मूर्ति को ट्रेक्टर चला कर गिरा दिया गया। इसके उपरांत दोनों पक्ष आमने – सामने आ गए। जमकर पथराव होना शुरू हो गया और वाहनों और दुकानों की भी तोड़फोड़ होना शुरू हो गयी। हालत बिगड़ने लग गए इसे देख उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के साथ उज्जैन और तराना के साथ माकड़ोन पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों को समझा कर शांत करवाया गया।

विवाद का कारण

बुधवार रत को माकड़ोन में बस स्टैंड के पास खली पड़ी जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोग उसी जगह पर बाबा भीमराव की प्रतिमा लगाना चाहते थे। आपको बता दें बीते दो चुनावो से भाजपा ने यहाँ पर सरदार वल्लभ पटेल की मूर्ती लगाने की घोषणा की थी और वहीँ दुसरी ओर बस स्टैंड का नाम आंबेडकर रख दिया ।

Read More: Click Here

विपक्ष चाहता था की यहाँ भीमराव की मूर्ति लगाई जाये जबकि पाटीदार समाज सरद जी की प्रतिमा की बात कर रहे थे। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया के पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालत संभाल लिए। दोनों पक्षों को समझ कर मामला शांत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *