Elvish yadav crime

एलवीश यादव को वेनम केस में मिली राहत

सांपो के जहर की तस्करी के जुर्म में फसे यूट्यूबर और बिग्ग बॉस ओटीटी के बिजेता रहे एलवीश यादव को वेनम केस से राहत मिली है। खबर आयी है की नॉएडा पुलिस द्वारा एलवीश भाई पर से NDPS एक्ट को हटा दिया गया है। नॉएडा पुलिस के अनुसार एक लिपकीय गलती हुई थी थी जिसकी वजह से एलवीश पर गलत धाराओं का संशोधन करने के लिए उन्हें बीस मार्च की शाम को उन्हें सूरजपुर कोर्ट में ले जाया गया।

एलवीश पर हुए दर्ज मुकदमे में 8/20 यानी NDPS की धारा लगी थी, जिसको अब सुधार कर 8/22 कर दिया गया है। नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्र के अनुसार पुलिस एलवीश पर लगी धारा को संशोधित किया गया है। और उनकी तरफ से बयान आया है कि :
“एल्विश यादव को 20 मार्च को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया है. पहले लगाई गई धारा 8/20 को संशोधित कर 8/22 किया गया है. एल्विश और उसके साथियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.”

“एल्विश यादव को 20 मार्च को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया है, पहले लगाई गई धारा 8/20 को संशोधित कर 8/22 किया गया है। एल्विश और उसके साथियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है ”

आपको मामला बता देते हैं कि यह , 8/22 धारा तब लगती है जब किसी भी प्रकार की औषधि, जिसको किसी राज्य और राज्य से बाहर बेचने और खरीदने पर रोकथाम हो, उस मामले में इस धारा का उपयोग किया जाता है। जैसे आपको बता दें कि सं का जहर एक ओषधि के रुप में काम लाया जाता है जिसके लिए आवश्यकता होती है लाइसेंस की।

क्या है NDPS

आपको बता दें कि 8/20 एक्ट में नारकोटिक्स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्‍ट (NDPS Act) 1985 के तहत जाँच हो है इसका सुधार चार बार हो चूका है , जिसमे साल हैं 1988, 2001, 2014 और 2021 जिसका उपयोग नशीले पदार्थो के निर्माण , उनकी खरीद-बेच और सेवन करने वालों के विरुद्ध में किया जाता है। इसमें शामिल होते हैं जैसे चरस , गांजा , अफीम , हेरोइन , कोकेन , मॉर्फीन इत्यादि। इनमे बहुत से ड्रग्स का उपयोग दवाइयों के निर्माण में किया जाता है। पर यह ज्यादातर प्रतिबंध ही है। इनकी सजा दस से बीस साल की होती है और बात करें जुरमाना की तो एक से दो लाख तक का जुर्माना लग जाता है।

कैसे हुआ यह सब एलवीश के साथ

तो हुआ यूँ कि यादव का नाम एक रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में उछाला गया था । यह पार्टी सेक्टर 51 में स्थित एक बैंकेट हाल में हुई एक रेव पार्टी में जब रेड पड़ी तो इस बात का खुलासा हुआ था। इस पार्टी में जब रेड पड़ी तो पुलिस के हाथो 9 सांप और 20 स्नेक वेनम मिला। उसी समय पुलिस ने 5 लोगों को बंदी बना किया । एलवीश के ऊपर बीते साल तीन नवंबर को भी FIR दर्ज हुई थी।

Read More: Click Here

तो जब दोबारा रेड पड़ी तो 17 मार्च 2024 को एल्विश यादव को पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार कर लिया था , जिसमे पुलिस का कहना है कि एलवीश ने माना है कि वह यह काम कर रहे थी । फिर उनको चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और लुक्सर जेल में रखा गया। एलवीश पर IPC धारा 284, 289, 120 बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस फाइल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *