Chirag Paswan

चिराग पासवान को ‘INDIA’ गठबंधन से मिला बड़ा ऑफर

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सीट बंटवारे को लेकर बात फंसी हुई। NDA और ‘INDIA’ गठबंधन में सीटों के बंटवारे अभी पूर्ण रूप से तय नहीं हुए हैं। इन सबके बीच एक बड़ी बात सामने आई है। जो चिराग पासवान स्वयं को ‘मोदी जी का हनुमान’ बताते हैं, जिनको NDA की मीटिंग के वक्त पीएम मोदी गले लगाते हैं, उन्हीं के बारे में अब चर्चा है की जा रही है ‘INDIA’ गठबंधन ने उन्हें एक ऑफर दिया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑफर लोकसभा की 10 सीटों का है, और कहां-कहां? तो आपको बता दें 8 बिहार में 2 यूपी में।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ‘INDIA’ गठबंधन ने बिहार की जो 8 लोकसभा सीटें चिराग पासवान को प्रदान की हैं और उनमें लगभग 6 सीटें शामिल हैं, जिन पर 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी के लिए लड़े और जीती है। इसके अतिरिक्त 2 और सीटें LJP को दे दी जाएंगी। और यूपी में भी 2 सीटों का ऑफर भी दिया है , जो ऑफर इनको दिया है उसकी तुलना NDA के उस ऑफर से की जा रही है जिसमें चिराग को 6 सीटें अपने चाचा पशुपति पारस से बांटनी होंगी।

Read More : Click Here

एक ही सीट से चाचा-भतीजा लड़ेंगे

चिराग जहां ‘हनुमान’ हैं वहां तो पशुपति पारस भी ‘मोदी का परिवार’, जब से नीतीश कुमार के पाला बदलने पर चिराग का गणित और उलझ गया है। जब 2020 के चुनाव में चिराग NDA से अलग हुए और उनकी पार्टी की ही बजह थी जो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू नंबर तीन पर आयी , चिराग की पार्टी द्वारा उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया गया उसके बाद बारी आयी नीतीश की थी। 2021 में चिराग की पार्टी ही टूट के बिखर गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *