हिमाचल के 6 विधायक हुए भाजपा में शामिल

हिमाचल के 6 विधायक हुए भाजपा में शामिल

हिमाचल प्रदेश (HP) में कांग्रेस के जिन विडशेको द्वारा क्रॉस वोटिंग हुई थी अब खबर यह है कि वो भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हम आपको इनके नाम बता देते हैं जिन विधायकों को निलंबित किया गया है :

राजिंदर सिंह राणा,
चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर,
सुधीर शर्मा,
दविंदर भुट्टो
और इंदर दत्त लखनपाल।

राज्यसभा चुनाव के वक्त इन विधायकों ने बीजेपी के को वोट दिया था जिसके वजह से अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे। जैसी ही क्रॉस वोटिंग सम्पन्न हुई तो स्पीकर ने इन विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था। इनके साथ – साथ तीन निर्दलीय और भी इसमें शामिल हो गए हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं


होशियार सिंह,
केएल ठाकुर और
आशीष शर्मा

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इन तीनों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हप के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने के मौजूद थे । और अनुराग ठाकुर द्वारा इन पूर्व विधायकों का पार्टी में समीलित होने पर स्वागत करते हुए और बोले कि उनकी उपस्थिति से भाजपा और मजबूत बनेगी । उनके बयान में आया कि हाल में हुए राजयसभा चुनावों में इन नेताओं द्वारा भाजपा का समर्थन हुआ है जो कांग्रेस के ख़िलाफ़ “जनता के ग़ुस्से” को दर्शाता है।

Read More: Click Here


इस मामले को लेकर सुखविंदर सुखु में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा याचिका दायर की गयी थी और इस पर फैसला लेते हुए विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 29 फरवरी को छः विधयकों द्वारा अयोग्य बताया गया था । इन सभी विधायकों ने भाजपा के उमीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में कोर्स वोटिंग को अंजाम दिया था। जिसे उन्होंने द्र के बाद जीत लिया था और 68 सदसीय विधानसभा में दोनों पार्टियों को 34-34 वोट मिले थे।

अब निलंबन और इस्तीफे के बाद की हम बात करें तो फिलहाल हिमाचल में कांग्रेस के 34 विधायक हैं। और बीजेपी के पास 25 विधायक है हालांकि, जो 9 पूर्व विधायक BJP में शामिल हुए हैं, अभी उनकी सभी सीटों पर अभी उपचुनाव होने हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *