आगयी है टी - 20 वर्ल्ड कप के भारतीय खिलाडियों की लिस्ट

आगयी है टी – 20 वर्ल्ड कप के भारतीय खिलाडियों की लिस्ट ?

जैसे की आपको पता है कि अब जून में टी – 20 वर्ल्ड कप आने ही वाला है , जिसकी चर्चा खूब चल रही है। कौन किसकी टीम में जायेगा ? ये सब दर्शको के मन में भी चल रहा होगा। तो जी हाँ , आज हम इस खबर के जरिये आपको थोड़ी सी चर्चा की झलक देते हैं। इस मेंस टी – 20 वर्ल्ड कप को अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जायेगा जिसकी बैठक आज यानि तीस अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। जो कि आने वाले कुछ ही घंटो में हो सकती है।

इस टी – 20 वर्ल्ड कप में वह कौन – कौन से पंद्रह उम्दा खिलाडी होंगे उनकी लिस्ट BCCI की ऑफिशियल साइट पर आपको दिख जायेंगे। सबके मन में सवाल आ रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टी – 20 खेलने का मौका किसको मिलेगा ? अभी तक की खबर के अनुसार कुछ नाम हमारे सामने उछल के आ रहे हैं : संजू सैमसन , ऋषभ पंत , केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सारे पेर्सस लिस्ट में बताये जा रहे हैं।

कौन – कौन हो सकता है भारत की टीम में ?

  • रोहित शर्मा (कप्तान),
  • सूर्यकुमार यादव,
  • विराट कोहली,
  • यशस्वी जायसवाल,
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर),
  • अक्षर पटेल,
  • शिवम दुबे,
  • रिंकू सिंह,
  • हार्दिक पांड्या,
  • रविंद्र जडेजा,
  • जसप्रीत बुमराह,
  • अर्शदीप सिंह,
  • कुलदीप यादव,
  • मोहम्मद सिराज/आवेश खान इसके साथ – साथ
  • केएल राहुल,
  • युजवेंद्र चहल,
  • रवि बिश्नोई,
  • संदीप शर्मा के नाम भी आ रहे हैं।

रीड मोर : क्लिक हियर

आपको बता दें लिस्ट तो जारी होने वाली है परन्तु अभी तक संजू सैमसन के नाम पर बहस चली हुई है , और वो इसलिए क्योंकि इस उन्तीस साल के प्लेयर ने राजस्थान रॉयल के लिए नम्बर तीन की शानदार बल्लेबाजी कर सबका दिल जीता है । IPL में अब तक सेमसन ने 161.09 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बना कर अपना करतब दिखाया है। इसलिए अब टी- 20 में भी कुछ शानदार खिलाडियों की जरुरत है , जिसकी वजह से टीम को काफी अच्छे प्लेयर्स मिल सकते हैं। जो कि भारत की बेहतरी के लिए अच्छा होगा। सेमसन टी – 20 के लिए एक शानदार बल्लेबाज साबित हो सकते हैं जिन्हे लाइन अप में करने के लिए कहीं भी भेजा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *