Nia Attack

TMC के नेता को छुड़ाने के लिए भीड़ ने पथरबाजी की NIA पर

वेस्ट बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में NIA यानि कि राष्ट्रिय जाँच एजेन्सी की टीम पर हमला हुआ। NIA के अफसर TMC के नेता के घर जाँच करने गए थे। साल 2022 हुए बिस्फोट के मामले में जांच होनी थी । तभी एकदम से भीड़ ने उनकी कार पर पथरबाजी चालू कर दी । इस हमले से गाडी की विंडो की स्क्रीन भी टूट गयी। इस घटना में दो अफसरों को कुछ मामूली चोटें भी आयीं।

रिपोर्ट के अनुसार 3 दिसंबर 2022 को भूपतिनगर के घर में एक ब्लास्ट हुआ जिसमे तीन लोग मारे गए। जब इस सिलसिले में दो लोगन , बलाई और मोनो ब्रत को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वह हाजिर नहीं हुए। इसलिए NIA अधिकारी उनको लाने के लिए पहुँच गए । इसी बीचमें गांव वालो ने NIA की गाड़ी रोक कर दोनों को छोड़ने की मांग की और इसके साथ ही गाड़ी की तोड़फोड़ शुरू हो गयी जिसमे दो अफसरों को भी कुछ चोटें आयीं।

NIA का बयान है कि पास के पुलिस स्टेशन को छापेमारी के घटना के बारे में बताया गया था। इसके बाबजूद किसी भी सुरक्षा की कोई अचे से व्यवस्था नहीं की गयी। जैसा कि पुलिस अधिकारी का कहना था कि NIA की टीम वक़्त से पहले ही 5.30 बजे ही पहुँच गयी और एक्स्ट्रा सुरक्षा मंगाई। पर घटना के बाद NIA ने साथ वाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दाखिल कराई। जिस तरह से शिकायत हुई थी तो उसके हिसाब से मनोब्रत जाना और उसके घर के सदस्य और दूसरे आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Read More : Click Here

साल 2024 साल 5 जनवरी को भी इसी तरह की घटना अब सामने आई थी , जब ED की टीम राज्य के उत्तर 24 परगना ज़िले पहुंची थी। तब ED संदेशखाली में TMC के नेता शाहजहां शेख के घर पर तलाशी जारी थी। इसी हमले में ED के पांच अधिकारी घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *