लोन की EMI नहीं बढ़ेगी , रेपो रेट रहेगी स्थिर

भारतीय रिजर्व बैंको ऑफ़ इंडिया की मॉनेटरी पालिसी कमेटी की मीटिंग के परिणाम का घोषणा हो चुकी है। RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास बैठक में हुए फैसलों के बारे में बताते हैं की रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाब नहीं किया है। बता दें इन दरों को 6.5 फीसदी पर फिक्स रखा हुआ है। इसका सीधा मतलब यह निकला की आपकी EMI पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


क्या है रेपो रेट ?

रेपो रेट यह दर है जिसपर किसी भी देश सेंट्रल बैंक धन की किसी भी कमी की सिचुएशन में वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार पर देता है। रेपो रेट का उपयोग मौद्रिक अधिकारीयों द्वारा इन्फ्लेशन को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है । यह ज्यादातर आम लोगों द्वारा लिए गए बैंक लोन पर लगने वाली EMI पर देखने को मिलता है। अगर रेपो रेट बढ़ेगा तो लोन की कीमतों में बृद्धि अगर काम होगी तो EMI में कटौती।

रेपो रेट में कोई बदलाब नहीं :

RBI ने बताया की बीते साल फरवरी 8 , 2023 को रेपो रेट में इजाफा हुआ था वहीँ उस समय RBI ने पच्चीस बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया था यानि 0.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी कर दिया गया। तबसे लेकर छह बार MPC की बैठके हुईं हैं मगर यह दर स्थिर रही है। और इस बार उम्मीद यही लगाई जा रही है की इसमें कोई बदलाब नहीं किया जाएगा। इसके साथ RBI गवर्नर ने कहा है कि खाने पिने की चीजों की कीमतों पर मॉनेटरी पालिसी नज़र रखेगी।

Read More: Click Here

महंगाई में थोड़ी गिरावट देखने मिल रही है इसलिए MPC बैठक में महंगाई का लक्ष्य 4 पर स्थिर रखा गया। जिसपर शक्तिकांत दास ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर कहा कि भारत की रियल GDP ग्रोथ का अनुमान सात फीसदी के ऊपर रखा गया है और ग्रामीण क्षेत्रो में इसकी डिमांड में मजबूती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *