एक ही समय पर अजान और हनुमान चालीसा लगाने पर दूकानदार की हुई पिटाई

भारत देश में हमेशा से धर्म को लेकर बहुत आस्था रही है , चाहे फिर वो हिन्दू हो या मुस्लिम , ईसाई या सिख सभी अपने अपने धर्मो से जुड़े हुये हैं और आदर करते हैं। एक दूसरे के धर्म की कदर के लोगों में अपने धर्म के प्रति सहानुभूति भी है अगर कोई निरादर करता है तो यह किसी को नहीं छोड़ते। अब हुआ यूँ कि कथित तौर पर अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने को लेकर कुछ लोगों ने एक दुकानदार से झड़प कर ली और यह घटना CCTV में कैद हो गई जिस पर बहुत बबल मचा हुआ है। पुलिस ने भी घटना को लेकर शिकायत दर्ज करने के उपरांत आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। और इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का भी बयान भी देखने को मिल रहा है।

मारपीट के बाद दूकानदार ने नजदीकी पुलिस ठाणे में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
क्या कहा पीड़ित ने :

‘कल शाम सवा छह बजे के करीब मैं भजन बजा रहा था। तभी चार-पांच लोग वहां आए और कहा कि अजान के समय भजन ना बजाओ. जिसपर मैंने कहा कि अभी तो अजान का टाइम नहीं है। इस पर उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ लिया। जब मैं दुकान के बाहर गया तो उन्होंने मुझे मारा और चाकू घोंप कर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह घटना बेंगलुरु के जुम्मा मस्जिद रोड पर स्थित सिद्ध नगरी में मोबाइल की दुकान अपनी दुकान पर हनुमान चालीसा लगा रखे थे इसी दौरान एकदम से चार पांच युवक उनकी दुकान पर आए और भक्ति गीत बंद करने के लिए उनको कहने लगे । इसी बीच दुकानदार और आए हुए युवकों में बहस हुई और यही बहस मारपीट में तब्दील हो गई । दुकान पर आए हुए लोगों ने दुकानदार का कॉलर पकड़ लिया और फिर मारपीट शुरू हो गई । आसपास के लोग खड़े रहते तमाशा देखने लगे ।

Read More: Click Here

पीड़ित ने कहा कि ये ढके पहले भी चाय की दुकान पर इस तरह का हंगामा कर चुके हैं , यह मामला धर्म से हुडा हुआ नहीं है क्योंकि जिन्होंने मारपीट की है उनमे से कुछ लोग हिन्दू भी हैं। इस मामले को लेकर हिन्दू विश्व हिन्दू परिषद भी एक्टिवेट हो चूका है। जिसमे संघटन के प्रवक्ता ने कहा :

‘सुलेमान, शाहनवाज ओर दानिश समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गयी थी । लेकिन इस शिकायत के बाद भी गिरफ्तारी को लेकर कोई सूत्र सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *