एक लफंगे ने ACP और इंस्पेक्टर पर चढ़ाई गाड़ी

हरियाणा में एक आदमी पर पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है जिसमे ACP और इंस्पेक्टर को जान से मरने के कोशिश की गयी। आरोपी को पुलिस ने स्टंट करते हुए पकड़ा , और फिर उसके पिता को फ़ोन लगाया। जिसपर गुस्साए पिता ने मौके पर पहुँच कर अपने बेटे को थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा यही की इस बात से भड़ककर लड़के ने ACP और इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने निकल पड़ा। आपको बता दें आरोपी के पिता भी पुलिस में हैं।

जानते हैं पूरा मामला

ये घटना गुरुग्राम के गढ़ी हसरूर इलाके की है। 16 जनवरी की रात जब ACP वरुण दहिया और इंस्पेक्टर जो की क्राइम ब्रांच में तैनात हैं रेड पर निकले। स दौरान आरोपी अपने कुछ दोस्तों के साथ कुछ दोस्तों के साथ सड़क पर स्टंट मार रहा थे , इस बात पर पुलिस ने आरोपी के पिता को फ़ोन किया और पिता ने मौके पर आकर बेटे को कुछ थपड जड़ दिए । जिसपर आरोपी भड़क गया और उसने गाड़ी में बैठे बैठे ACP और इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने के लिए स्पीड बढ़ा दी। कर्मचारी पीछे हटने में कामयाब रहे परन्तु उनको कुछ चोटें लग गयी हैं।

Read More: Click Here

अब ACP ने गुरुग्राम के सेक्टर 10 के थाने में आरोपी के बिना पहचान बताया शिकायत दर्ज की और उसकी तलाश जारी है । ACP ने बताया की लड़के सोशल मीडिया पर वीडियो डेल हैं । और पंजाबी और हरयाणवी गाने लगा कर कारें स्पीड से एक दूसरे को क्रॉस कर रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *