PM modi

मोदी जी ने बताया मिनी स्कर्ट और मंदिर का कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिनी स्कर्ट और हैंड बैग (पर्स) को कहा भारतीय फैशन। ऐसा PM मोदी ने अवार्ड समारोह जाह्नवी सिंह को हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड देते समय बताई। जाह्नवी सिंह ने भारतीय संस्कृति और कपड़ों, जैसे साड़ी और बुहत तरह की चीजों को बढ़ावा देने की बात अपनी वेडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है।

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 के प्रोग्राम में 8 मार्च को पीएम मोदी ने आकर निर्माता को सन्मानित किया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने मिनी स्कर्ट और पुराणीनिक भारत की संस्कृति का लिंक होने के बारे में एक बात कही।

Read More : Click Here

कहा है कि मिनी स्कर्ट पहनना और हाथ में पर्स लेकर चलना भारतीय फैशन ही है।

पीएम मोदी ने कहा,

“बहुत से लोग मिनी स्कर्ट को आधुनिकता का प्रतीक मानते हैं।लेकिन अगर आप कोणार्क मंदिर जाएंगे तो देखेंगे कि वहां की दीवारों पर महिलाओं की जो आकृतियां उकेरी गई हैं, उनमें महिलाओं को मिनी स्कर्ट पहने हुए और हाथ में पर्स लिए हुए दिखाया गया है। उस वक्त जब मूर्तिकार ने मिनी स्कर्ट के साथ वो आकृतियां बनाईं तो ये दर्शाता है कि उसे मिनी स्कर्ट और पर्स के बारे में पता था।तब की महिलाएं मिनी स्कर्ट पहनती होंगी। पर्स लेकर चलती होंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *