वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों सदनों में पेश किया श्वेत पत्र

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों सदनों लोकसभा और राजयसभा में भारत की अर्थयवस्था को लेकर आज श्वेत पत्र पेश किया। जिसपर कल चर्चा की जाएगी। मोदी जी ने घोषणा की थी कि वह एनडीए और यूपीए सरकार की दस सालो कि तुलना के लिए श्वेत पत्र सदन में लाएंगे।
अंतरिम बजट पेश करते वक़्त वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि जिस समय मोदी जी ने देश कि बागडोर संभाली थी उस वक़्त देश कि अर्थव्यवस्था उथल पुथल थी और उस मिस मैनेजमेंट का जिम्मेदार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन जी को ठहराया। श्वेत पत्र में फिस्कल पालिसी , मॉनेटरी पालिसी , एक्सचेंज पालिसी रेट जैसे बहुत से सबसेट को देखते हुए ओवरआल पालिसी का मूल्यांकन और विश्लेषण करेगा।

क्या है श्वेत पत्र जानने के क्लिक करें


सरकार ने श्वेत पत्र में खुलासा किया कि अगर साल 2014 में अगर श्वेत पत्र पेश होता तो उस समय देश पर आर्थिक संकट था सारा माहौल नेगटिव हो जाता। और इन्वेस्टर्स का आत्मविश्वास भी डगमगा जाता। और बताया कि कैसे NDA सरकार ने आर्थिक स्थिति में बदलाब किये और साहसिक सुधार लाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *